Jalandhar Corona Cases Update : जालंधर के फोकल प्वाइंट की इंडस्ट्री के 36 लोगों समेत 663 संक्रमित, 9 मरीजों की मौत

Jalandhar Corona Cases Update जालंदर में मंगलवार को 663 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। इनमें फोकल प्वाइंट स्थित एक इंडस्ट्री से 36 लोग भी शामिल हैं। इनके अलावा एक महिला सहित 9 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 07:17 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 07:17 AM (IST)
Jalandhar Corona Cases Update : जालंधर के फोकल प्वाइंट की इंडस्ट्री के 36 लोगों समेत 663 संक्रमित, 9 मरीजों की मौत
जालंधर में मंगलवार को एक महिला सहित 9 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

जालंधर, जेएनएन। जिले में मंगलवार को 663 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। इनमें फोकल प्वाइंट स्थित एक इंडस्ट्री से 36 लोग भी शामिल हैं। इनके अलावा एक महिला सहित 9 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई। मरने वालों में 45-65 साल आयु वर्ग के चार शहरी व पांच देहात के इलाके से संबंधित थे। 697 मरीज स्वस्थ हुए।

सेहत विभाग के अनुसार, सीआरपीएफ के आठ, पंजाब पुलिस के छह, आईटीबीपी व निजी कालेज के दो-दो, दो डाक्टर, बेकरी व निजी यूनिवर्सिटी से एक-एक व्यक्ति संक्रमित आया। छावनी व आसपास इलाके से 32, मकसूदां से 25, रामा मंडी से 21, बस्ती गुजां से 20, बस्ती बावा खेल से 17, बस्ती दानिशमंदा से 16, बस्ती शेख से 14, शाहकोट व सेना के अस्पताल से 13-13, माडल हाउस व फिल्लौर से 11-11, दियोल नगर व जमशेर से 10-10, माडल टाउन, गुरु नानकपुरा, नूरपुर व नकोदर से 9-9, भार्गव कैंप, प्रीत नगर व संत नगर से 8-8, मि'ट्ठापुर व गढ़ा से 7-7, अमरीक नगर, लोहियां, सरस्वती विहार  व कमल विहार से छह-छह, हरगोबिंद नगर, बचिंत नगर और आबादपुरा 5-5 पाजिटिव आए।

------

बच्चे 43

महिलाएं 241

पुरुष 379

----

रेमडेसिविर के 1222 टीके आने से मिली राहत

लंबे अर्से से रेमडेसिविर की किल्लत के बाद मंगलवार को थोड़ी राहत मिली है। मंगलवार को 1222 इंजेक्शन की सप्लाई आई। नोडल अधिकारी व नायब तहसीलदार विजय कुमार का कहना है मंगलवार को 1222 टीके की सप्लाई आई जिसे 50 अस्पतालों को दिया गया।

chat bot
आपका साथी