Jalandhar Corona Cases Update : जालंधर में तीन डाक्टरों सहित 577 लोग कोरोना संक्रमित, 10 मरीजों ने तोड़ा दम

Jalandhar Corona Cases Update जालंधर में दो सेहत कर्मियों सहित 577 लोग कोरोना की चपेट में आए। शहरी आबादी के सात मरीजों सहित दस की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 1203 तक पहुंच गया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:36 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:36 AM (IST)
Jalandhar Corona Cases Update : जालंधर में तीन डाक्टरों सहित 577 लोग कोरोना संक्रमित, 10 मरीजों ने तोड़ा दम
जालंधर में वीरवार को 678 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंचे।

जालंधर, जेएनएन। वीरवार को तीन डाक्टर, दो सेहत कर्मियों सहित 577 लोग कोरोना की चपेट में आए। शहरी आबादी के सात मरीजों सहित दस की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 1203 तक पहुंच गया। मरने वालों में सभी की उम्र 40 से अधिक रही। उधर 678 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर पहुंचे।

सेहत विभाग के अनुसार मकसूदां व आसपास इलाके के 22, बस्ती दानिशमंदा व फिल्लौर से 17-17, बस्ती गुजां से 16, माडल टाउन से से 14, बस्ती शेख से 13, शाहकोट से 12, संतोखपुरा व गढ़ा से 10-10, माडल हाउस व बस्ती बावा खेल से 9-9, भार्गव कैंप, रामा मंडी, जालंधर छावनी, गोपाल नगर व गांधी नगर से 8-8, बूटा मंडी से 7, भोगपुर, जेपी नगर, नव मिट्ठापुर से 6-6, आबादपुरा, फ्रेंड कालोनी व आदर्श नगर से 5-5 लोग कोरोना पाजिटिव आए।

इधर रेमडेसिविर के 35 अस्पतालों को मिले 505 टीके  

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रेमडेसिविर की किल्लत का आलम बरकार है। वीरवार के लिए 983 टीकों की डिमांड निजी अस्पतालों की ओर से सेहत विभाग को दी गई। इसके एवज में 35 अस्पतालों को 505 टीके की सप्लाई दी गई। शुक्रवार के लिए 926 टीकों की डिमांड निजी अस्पतालों से आई है।

डीएसपी वरिंदरपाल की पत्नी को दिया 50 लाख का चेक

कोरोना की जंग में जान गंवाने वाले शाहकोट में बतौर डीएसपी तैनात रहे वरिंदर पाल सिंह की पत्नी को वीरवार को 50 लाख का एक्सग्रेशिया बांड का चेक सौंपा गया। इस दौरान जालंधर ग्रामीण पुलिस के नवागत एसएसपी नवीन सिंगला ने कहा कि इस महामारी से पूरा विश्व परेशान है। महामारी के खिलाफ चलाई जा रही जंग में फ्रंटलाइन वर्करों के साथ पुलिसकर्मी भी फील्ड में अपनी जान पर खेलकर ड्यूटी निभा रहे हैं।

कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में विशेष सावधानी बरतने के बाद भी कई पुलिसकर्मी इसकी चपेट में आ जाते हैं। ऐसे कर्मचारियों के निधन के बाद पंजाब सरकार ने उन्हें 50 लाख रुपये देने की घोषणा की है। शाहकोट में बतौर डीएसपी तैनात रहे वरिंदरपाल सिंह का बीती 14 मार्च को लुधियाना के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वरिंदरपाल एक महीने से ज्यादा के वक्त तक अस्पताल में रहे थे।

chat bot
आपका साथी