Jalandhar Corona Cases Update : जालंधर में कोरोना के 573 नए केस, 11 मरीजों की मौत

जालंधर में पिछले दस दिन से कोरोना के पाजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट शुरू हो गई है। वहीं पिछले चार दिन कोरोना से जंग जीत कर घर जाने वालों की संख्या का ग्राफ तेजी से बढऩे लगा है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:33 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:33 AM (IST)
Jalandhar Corona Cases Update : जालंधर में कोरोना के 573 नए केस, 11 मरीजों की मौत
जालंधर में शनिवार को 703 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे और संख्या 46248 हो गई।

जालंधर, जेएनएन। कोरोना का कहर धीरे धीरे थमने लगा है। पिछले दस दिन से कोरोना के पाजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट शुरू हो गई है। वहीं पिछले चार दिन कोरोना से जंग जीत कर घर जाने वालों की संख्या का ग्राफ तेजी से बढऩे लगा है। शनिवार को कोरोना ने चार परिवारों के 13 सदस्यों सहित 573 लोगों को चपेट में लिया। शहर के नौ व देहात के दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों में 45-78 साल आयु वर्ग की आठ महिलाएं व तीन पुरुष शामिल हैं। 703 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे और संख्या 46248 हो गई।

कोरोना का कहर बरपने के बाद छह मई को मरीजों की संख्या 901 तक पहुंची थी। इसके बाद 12 मई को 799 मरीज सामने आए। इसके उपरांत मरीजों का क्रम घटने लगा। वहीं कोरोना से जंग जीतने वालों ग्राफ बढऩे से लोग राहत की सांस लेने लगे हैं। 12 मई को 639 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती थी और 15 को यह संख्या 703 तक पहुंच गई।

शनिवार को रामामंडी व सराभा नगर में एक-एक परिवार के चार-चार, भोगपुर में एक परिवार के तीन और गांव रामू वाल में एक परिवार को दो सदस्य कोरोना पाजिटिव पाए गए। दो डाक्टरों सहित पांच हेल्थ वर्कर, पीएपी से चार और इंडस्ट्री से पांच लोग कोरोना का शिकार हुए। आदमपुर व आसपास इलाके से 26, मकसूदां से 23, रामामंडी से 20, बस्ती गुजां व माडल टाउन से 18-18, जालंधर छावनी से 16, बस्ती बावा खेल से 12, बस स्टैंड से 11, फिल्लौर व मिट्ठापुर से 9-9, भार्गव कैंप, बस्ती दानिशमंदा व गोपाल नगर से 8-8, माडल हाउस, महितपुर, गढ़ा व बूटा मंडी से 7-7 लोग कोरोना की चपेट में आए।

सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह ने कहा कि पिछले सप्ताह हुए लाकडाउन के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। लोग सजगता बरतेंगे तो मरीजों की संख्या में गिरावट आनी संभावित है। शनिवार को लैबों से आई रिपोर्ट में 573 लोगों पाजिटिव थे तो 3379 नेगेटिव पाए गए। 5016 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या 46248 तथा मरने वालों की संख्या 1227 तक पहुंच गई है।

----

मई मरीज    

06  901  

07  527

08 527

09  683

10  619

11  590

12  799

13  577

14  531

15  573

-----

मई   रिकवर्ड

12  639

13  678

14  647

15  703

chat bot
आपका साथी