Jalandhar Corona Cases Update : जालंधर में कोरोना के 536 नए केस, मरीजों में पंजाब पुलिस के सात मुलाजिम भी

Jalandhar Corona Cases Update जालंधर में मंगलवार को पंजाब पुलिस के सात मुलाजिमों सहित 536 लोग संक्रमित पाए गए। सेहत विभाग के अनुसार जालंधर छावनी व आसपास इलाके के 24 रामा मंडी के 22 बस्ती शेख के 20 मकसूदां के 18 मरीज शामिल हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 08:41 AM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 08:41 AM (IST)
Jalandhar Corona Cases Update : जालंधर में कोरोना के 536 नए केस, मरीजों में पंजाब पुलिस के सात मुलाजिम भी
जालंधर में पंजाब पुलिस के सात मुलाजिमों सहित 536 लोग संक्रमित पाए गए।

जालंधर, जेएनएन। जिले में मंगलवार को पंजाब पुलिस के सात मुलाजिमों सहित 536 लोग संक्रमित पाए गए। सेहत विभाग के अनुसार जालंधर छावनी व आसपास इलाके के 24, रामा मंडी के 22, बस्ती शेख के 20, मकसूदां के 18, पटेल नगर, बस्ती बावा खेल, माडल हाउस, माडल टाउन व नकोदर से 10-10, भार्गव कैंप, बस्ती दानिशंमंदा व किशनपुरा से 9-9, आदमपुर, शाहकोट, शहीद बाबू लाभ ङ्क्षसह नगर व बस्ती गुजां से 8-8, न्यू जवाहर नगर, संतोखपुरा व सेना के अस्पताल से 7-7, गदईपुर, गढ़, गुरु नानकपुरा व गुरु हरगोविंद नगर से 6-6, गांव खिचीपुर से नूरपुर, बूटा मंडी, फिल्लौर  व कमल विहार से 5-5 लोग पाजिटिव आए। 591 मरीज स्वस्थ होकर लौटे। सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह ने बताया कि बुधवार को 7656 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे।

----

मंगलवार को आए केस

बच्चे 34

महिलाएं 179

पुरुष 323

-----

कोरोना अब तक

कुल संक्रमित : 58160

अब तक स्वस्थ : 52414

एक्टिव मरीज 4420

कुल मौतें 1326

-----------

बेडों की स्थिति

केटेगिरी कुल बेड भरे खाली बेड

लेवल -2 1431  555 876

लेवल-3 587 345  244

वेंटीलेटर 187 68  119

-----

माइक्रो कंटेनमेंट जोन

गली नंबर 2 गुरु रविदास नगर मकसूदां, मकान नंबर 2बी -बी 75 ङ्क्षलक कालोनी, मकान नंबर 108-117 नजदीक स्वर्ण पार्क गदईपुर, मकान नंबर 16-40 मधुवन कालोनी, बस्ती बावा खेल,मकान नंबर 13-45 नजदीक दुर्गा मंदिर दियोल नगर, जीवन ङ्क्षसह डेरे, नजदीक जंगीपीर पतो कला शाहकोट, मकान नंबर 17 डी से 20 डी पंजाब एवेन्यू, मकान नंबर 254 -275 नंगल करार खां, जागो संघा फिल्लौर।

कंटेनमेंट जोन

मनजीत नगर बस्ती शेख व पत्ती कमाल पुर, बड़ा पिंड।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी