Jalandhar Weather Alert: राहत भरा होगा वीकेंड, तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना

अभी जालंधर में रोजाना तेज धूप खिल रही है। जिसके चलते अधिकतम तापमान में 36 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा छू लिया है। वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंच चुका है। इस बीच शुक्रवार से लेकर रविवार तक मौसम सुहावना बना रहने की संभावना है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:41 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:41 AM (IST)
Jalandhar Weather Alert: राहत भरा होगा वीकेंड, तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना
जालंधर में अगले कुछ दिनों मौसम सुहावना रहने की संभावना है। सांकेतिक फोटो

जालंधर, जेएनएन। पिछले कुछ दिनों से दोपहर के समय लगातार खिल रही धूप तथा तापमान में हो रहे इजाफे के कारण गर्मी भी बढ़ रही है। हालांकि वीकेंड में लोगों को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को आसमान में बादल छाए रहने, हल्की बूंदाबांदी तथा तेज हवाएं चलने की संभावना है। इससे निश्चित रूप से तापमान में भी गिरावट होगी। ऐसे संकेत

सप्ताह की शुरुआत से लेकर दोपहर के समय रोजाना तेज धूप खिल रही है। जिसके चलते अधिकतम तापमान में 36 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा छू लिया है। वहीं, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंच चुका है। इस बीच इस सप्ताह के मध्यांतर के बाद यानी शुक्रवार से लेकर रविवार तक मौसम सुहावना बना रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. विनीत शर्मा बताते हैं कि जारी सप्ताह के मध्यांतर के बाद मौसम का मिजाज बदल जाएगा। हालांकि अगले सोमवार के बाद फिर से धूप खिली रहने से तापमान में बढ़ोतरी होगी। इस बीच लोगों को स्वास्थ्य तथा कोविड-19 से बचाव को लेकर सजग रहना होगा।

यह भी पढ़ें - अनोखा है डबवाली का यह घर, बीच में बनानी पड़ी दीवार, झरोखे से सास-बहू की होती है बात, पढ़ें रोचक किस्‍सा

यह भी पढ़ें - ये हैं IAS अफसर रामवीर सिंह, मुंह पर सूती कपड़ा, हाथ में दाती लेकर संगरूर के डीसी दे रहे खास संदेश

chat bot
आपका साथी