Jalandhar Today: जालंधर में बसपा की मोटरसाइकिल रैली आज, जानें शहर में और क्या रहेगा खास

Jalandhar Today 27th July 2021 शहर में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:45 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:45 AM (IST)
Jalandhar Today: जालंधर में बसपा की मोटरसाइकिल रैली आज, जानें शहर में और क्या रहेगा खास
बसपा की मोटरसाइकिल रैली सुबह 9.30 बजे शुरू होगी।

जालंधर, जागरण संवाददाता। Jalandhar Today 27th July 2021 : शहर में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं आज मंगलवार , 27 जुलाई को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है...

- वैक्सीन कैंप

स्वास्थ्य केंद्र गढ़ा में वैक्सीन कैंप सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

- मोटरसाइकिल रैली

बसपा की तरफ से डा. अंबेडकर भवन बूटा मंडी से मोटरसाइकिल रैली सुबह 9.30 बजे शुरू होगी।

- हाउस की बैठक

नगर निगम हाउस की बैठक रेडक्रास भवन, लाजपत नगर में दोपहर 3 बजे शुरू होगी।

- भजन संध्या

श्री देवी तालाब मंदिर में भजन संध्या शाम छह बजे होगी।

- बाला जी की चौकी

प्राचीन श्री हनुमान मंदिर, टांडा रोड में बाला जी की चौकी रात आठ बजे से शुरू होगी।

--------------

मनरेगा मुलाजिम की हड़ताल जारी

महितपुर। पेंडू विकास व पंचायत विभाग के अधीन कांट्रैक्ट पर ड्यूटी कर रहे मनरेगा मुलाजिमों का संघर्ष जारी है। मनरेगा मुलाजिमों को हर तरफ से समर्थन मिल रहा है। गांव उमरेवाल बिल्ला ब्लाक महितपुर के सरपंच बलविंदर कौर मुत्ती ने सरकार से मांग की है कि मुलाजिमों की सख्त मेहनत से पिछले वित्तीय साल पंजाब में 1600 करोड़ रुपये व वित्तीय साल दौरान 650 करोड़ खर्चे जा चुके हैं।

-------------

एचएमवी में वन महोत्सव मनाया

जालंधर। एचएमवी के बाटनी विभाग ने साझ केंद्र के सहयोग से पौधारोपण अभियान चलाया। इसमें एडीसी डेवलपमेंट अमरजीत बैंस बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। सुरजीत लाल, साझ केंद्र के इंस्पेक्टर संजीव भनोट, इंस्पेक्टर गुरदीप लाल, एएसआई वरिंदर कुमार, एएसआइ जसवंत सिंह, साझ कमेटी की सदस्य प्रवीण अबरोल विशेष तौर पर शामिल हुए। ¨प्रसिपल डा. अजय सरीन ने सभी का स्वागत किया और एडमिशन फार्म के साथ वोटर फार्म भी लांच किया। इस मौके डा. अंजना भाटिया, डा. कंवलदीप कौर, डा. नीलम शर्मा, डा. सीमा मरवाहा, डा. श्वेता चौहान, रमनदीप, हरप्रीत, डा. शुचि, सुपरिंटेंडेंट रमन बहल, पंकज ज्योति, लख¨वदर सिंह व रवि मैनी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी