जालंधर में रात 2 बजे सड़क पर लावारिश पशु से टकराई बाइक, युवक और सांड दोनों की मौत

पट्टी खुर्रमपुर (मलसियां) निवासी मनदीप सिंह (34) रात करीब 2 बजे अपने मोटरसाइकिल पर अपने ससुर के घर नकोदर से घर लौट रहा था। जैसे ही वह खैहरा रिजॉर्ट्स के पास पहुंचा। अचानक एक लावारिस सांड उनकी मोटरसाइकिल के सामने आ गया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 11:42 AM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 11:42 AM (IST)
जालंधर में रात 2 बजे सड़क पर लावारिश पशु से टकराई बाइक, युवक और सांड दोनों की मौत
मालसियां-​​नकोदर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांड से टकराने से मनदीप सिंह की मौत हो गई।

शाहकोट (जालंधर। मालसियां-​​नकोदर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खैहरा रिजॉर्ट्स के पास गत रात एक मोटरसाइकिल सवार की लावारिस जानवर से टकरा जाने से मौत हो गई। पट्टी खुर्रमपुर (मलसियां) निवासी मनदीप सिंह (34) रात करीब 2 बजे अपने मोटरसाइकिल पर अपने ससुर के घर नकोदर से घर लौट रहा था। जैसे ही वह खैहरा रिजॉर्ट्स के पास पहुंचा। अचानक एक लावारिस सांड उनकी मोटरसाइकिल के सामने आ गया। भीषण टक्कर में मंदीप सिंह और बैल दोनों की मौत हो गई। पुलिस चौकी मालसियां ​​के प्रभारी एसआइ संजीवन सिंह ने बताया कि अमनदीप सिंह की पत्नी रजनी के बयान पर 174 कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया गया है।  

मोटरसाइकिल चोरी कर जाली नंबर लगाकर बेचने वाले गिरोह के 3 सदस्य दबोचे

संस, करतारपुर। पुलिस ने मोटरसाइकिलें चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदलकर बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपितों से चोरी की 4 मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं। एएसआइ गुरदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भुलत्थ मोड़ पर संदीप सिंह उर्फ काका, सोनी और सुखजिंदर सिंह सभी निवासी बेगोवाल (कपूरथला) मोटरसाइकिल चुराकर उस पर जाली नंबर लगाकर बेचते हैं। वे सभी भुलत्थ रोड पर खड़े हैं। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए तीनों को 4 चोरी की मोटरसाइकिलों सहित काबू कर लिया।

करतारपुर पुलिस के एएसआइ गुरदीप सिंह व पुलिस पार्टी आरोपितों और चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ।

आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गौर है कि करतारपुर पुलिस ने गत दिनों भी ऐसे ही एक गिरोह  के सदस्यों को काबू कर 7 चोरी के मोटरसाइकिल बरामद किए थे  वह भी मोटरसाइकिल चुराकर जाली नंबर  लगाकर बेचने का कार्य करते थे

chat bot
आपका साथी