भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सवः दोपहर 3 बजे से जालंधर में निकलेगी विशाल शोभायात्रा, इन रास्तों से बचकर जाएं वाहन चालक

भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव को लेकर मंगलवार को जालंधर में विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है। दोपहर बाद तीन बजे निकाली जा रही शोभायात्रा का रूट प्लान जारी कर दिया गया है। परेशानी से बचने के लिए वाहन चालक वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। शोभा यात्रा मार्ग पर एंट्री नहीं मिलेगी।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:51 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:51 AM (IST)
भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सवः दोपहर 3 बजे से जालंधर में निकलेगी विशाल शोभायात्रा, इन रास्तों से बचकर जाएं वाहन चालक
जालंधर में मंगलवार को विशाल शोभा यात्रा निकाली जा रही है। सांकेतिक चित्र।

जासं, जालंधर। महानगर में मंगलवार भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव को लेकर शोाभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर बाद तीन बजे निकाली जा रही शोभायात्रा में धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल होंगे। यह देर शाम तक संपन्न होगी। शोभायात्रा भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी जालंधर की तरफ से निकाली जा रही है। कांग्रेस नेता राजकुमार राजू ने बताया कि शोभायात्रा को लेकर सारी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। शोभायात्रा को लेकर रूट तय भी कर लिया गया है। परेशानी से बचने के लिए वाहन चालक वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें क्योंकि शोभा यात्रा के मार्ग पर एंट्री नहीं मिलेगी।

इन रास्तों से निकलेगी शोभायात्रा

शोभायात्रा भगवान वाल्मीकि मंदिर अली मोहल्ला से शुरु हो कर भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), श्री राम चौक (कंपनी बाग चौक), लव कुश चौक (मिलाप चौक), फगवाड़ा गेट, पंजपीर चौक, खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर, टांडा चौक, माई हीरां गेट, शीतला माता मंदिर, वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, जेल चौक, बस्ती अड्डा से होते हुए भगवान वाल्मीकि मंदिर अली मोहल्ला जालंधर पहुंचेगी।

रूट प्लानः इन रास्तों का करें इस्तेमाल

शोभायात्रा देर शाम तक संपन्न होगी। इस कारण आम लोगों और वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करना बेहतर रहेगा। ये रास्ते खुले रहेंगे। वाहन चालक इनका इस्तेमाल करने पर परेशानी में नहीं पड़ेंगे।नकोदर रोड, स्काईलार्क चौक, अली पुली मोहल्ला, भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) प्रेस क्लब, नामदेव चौक, शास्त्री मार्केट चौक, प्रताप बाग, दमोरिया पुल, रेलवे क्रॉसिंग होशियारपुर रोड, दोआबा चौक, रेलवे क्रॉसिंग एयरपोर्ट टांडा, पटेल चौक, वर्कशॉप चौक, कपूरथला चौक, चिक चिक चौक, फुटबॉल चौक, टी प्वाइंट मोगर पुरानी जेल नारायण मंदिर के पास, टी प्वाइंट शक्ति नगर आदि डायवर्ट प्वाइंट हैं। ट्रैफिक पुलिस ने चालकों से डायवर्ट रूट का इस्तेमाल करने की अपील की है ताकि इस दौरान किसी को परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें - डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन व ईटीटी 2021-23 सेशन की काउंसलिंग इस तारीख से होगी शुरू, यहां ले पूरी जानकारी

chat bot
आपका साथी