जालंधर ने शहीद भगत सिंह नगर को 143 रन से हराया

ब‌र्ल्टन पार्क में हुए पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-25 के मैच में जालंधर ने जीत दर्ज की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 09:17 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 09:17 PM (IST)
जालंधर ने शहीद भगत सिंह नगर को 143 रन से हराया
जालंधर ने शहीद भगत सिंह नगर को 143 रन से हराया

जागरण संवाददाता, जालंधर

ब‌र्ल्टन पार्क में हुए पंजाब स्टेट इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-25 का मैच जालंधर व शहीद भगत सिंह नगर में खेला गया। इसमें जालंधर ने जीत दर्ज की।

जालंधर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पचास ओवर में पांच विकेट पर 316 रन बनाए। पार्थ अग्रवाल ने 76 गेंदों में नाबाद 75 रन, शिवेन ने 94 गेंदों में 63 रन, ऋषभ ने 65 गेंदों में 69 रन, गौरव चौधरी ने 24 गेंदों में 37 रन, अरुण कालिया ने 27 गेंदों में 23 रन व रिधम ने 10 गेंदों में 19 रन बनाए। शहीद भगत सिंह नगर की ओर से मबसीन गुलजार, सिकंदर व साहिल ने एक-एक विकेट लिया। इसके बाद शहीद भगत सिंह नगर की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो सभी विकेट खोकर 173 रन ही बना पाई। जालंधर की ओर से अरुण कालिया ने चार, प्रेरित दत्ता ने दो और हरशरण सिंह व कार्तिक ने एक-एक विकेट लिया। तीसरे मैच में जगह न मिल पाने दोस्तों को बुलाया, मैच रुकवाया

जालंधर के खिलाड़ी कुलविदर ने मैच को बीच में ही रुकवा दिया। कुलविदर को तीसरे मैच में टीम में नहीं रखा गया था। इससे वह नाराज हो गया। उसने अपने दोस्तों को बुला लिया। यह देख डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुरजीत राय बिट्टा व संयुक्त सचिव हरजिदर हैरी मौके पर पहुंच गए। वहां कुलविदर ने आरोप लगाया कि टीम में न रखने के बारे में पूछने पर एसोसिएशन ने कोई जवाब नहीं दिया। मामला बिगड़ता देख एसोसिएशन ने पुलिस बुला ली। हरजिदर हैरी ने कहा कि पहले दो मैचों में बढि़या प्रदर्शन न करने पर कुलविंदर को मैच से बाहर बैठाया गया था। बाद में कुलविदर ने इस गलती के लिए एसोसिएशन से माफी मांग ली है।

chat bot
आपका साथी