जालंधर के बस्ती शेख में बिजली की तारों से लोग परेशान, पावरकाम को हादसे का इंतजार

जालंधर के बस्ती शेख सतरां मोहल्ला के लोग बिजली की तारों से परेशान है। छत से बिजली की तारों के साथ-साथ केबल व स्ट्रीट लाइटों की तारें गुजर रही है। किसी समय किसी प्रकार का हादसा भी हो सकता है। पावरकाम इस हादसे को हलके में ले रहा है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 12:21 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 12:21 PM (IST)
जालंधर के बस्ती शेख में बिजली की तारों से लोग परेशान, पावरकाम को हादसे का इंतजार
नंगे जोड़ों को पावरकाम द्वारा कवर भी नहीं किया गया।

जालंधर, जेएनएन। शहर के बस्ती शेख सतरां मोहल्ला के लोग बिजली की तारों से परेशान है। छत से बिजली की तारों के साथ-साथ केबल व स्ट्रीट लाइटों की तारें गुजर रही है। किसी समय किसी प्रकार का हादसा भी हो सकता है। पावरकाम इस हादसे को हलके में ले रहा है। मोहल्ला निवासियोें ने कई बार पावरकाम को बता चुके है लेकिन समस्या का हल नहीं निकला है। कई बार नंगी तारें स्पार्क कर रही होती है। कई बार लोग सड़क पर खड़े होते है। नंगे जोड़ों को पावरकाम द्वारा कवर भी नहीं किया गया।

मोहल्ला निवासी मिंकल ने कहा कि घर में निर्माण कार्य चल रहा है। तारें होने की वजह से कार्य नहीं हो पा रहा है। पावरकाम कर्मचारी तो भेज जाते है लेकिन कोई स्थायी हल नहीं निकाल कर जाते। उन्होंने कहा कि पहले भी इन्हीं तारों के चलते शहर में कई हादसे हो चुके है। हादसे के बाद पावरकाम गंभीर होता है। अगर पहले ही गंभीर हो जाएं तो हादसा होने से बच सकता है। इस समस्या संबंधित पावरकाम के जेई करनदेव सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द कर्मचारियों को भेजकर समस्या का हल जल्द करवा दिया जाएगा। जल्द तारों के नंगे जोड़ को कवर किया जा रहा है ताकि कोई हादसा ना हो।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी