जालंधर में पुलिस फिर शर्मसार... रिश्वत न देने पर ASI रघुवीर ने दिव्यांग को लात-घूसों से पीटा, वीडियो वायरल

जालंधर में वीरवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें थाना बस्ती बावा खेल के एएसआइ रघुवीर सिंह दिव्यांग को बुरी तरह से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। उस पर लातों से प्रहार किया गया। सारी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 07:22 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 07:22 AM (IST)
जालंधर में पुलिस फिर शर्मसार... रिश्वत न देने पर ASI रघुवीर ने दिव्यांग को लात-घूसों से पीटा, वीडियो वायरल
सीसीटीवी की वीडियो में एएसआइ रघुवीर सिंह दिव्यांग को बुरी तरह से पीटते हुए नजर आए।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में वर्दी को दाग लगाने वाले पुलिस मुलाजिमों के कारनामे कम नहीं हो रहे हैं। वीरवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें थाना बस्ती बावा खेल के एएसआइ रघुवीर सिंह दिव्यांग को बुरी तरह से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। उस पर लातों से प्रहार किया गया। सारी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दिव्यांग पर आरोप था कि उसका भाई वह कबाड़ के काम की आड़ में चोरी का सामान खरीदता है। वहीं एएसआइ रघुवीर ने आरोपों को निराधार बताया है।

कबीर विहार के रहने वाले दिव्यांग महेंद्र कुमार ने बताया कि वह कूड़ा बीनने का काम करता है। आरोप था कि कुछ समय पहले थाना बस्ती बावा खेल में उसके भाई शैलेंद्र के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज हुआ था, जो पूरी तरह से झूठा था। इस मामले में उसके भाई को जमानत मिल गई थी। आरोप है कि उसी मामले में बीते दिनों एएसआइ रघुवीर सिंह अपने साथियों के साथ आए और कहा कि उसका भाई चोर है, जिसके खिलाफ मामला दर्ज है। वह भी इसमें शामिल है। महेंद्र ने बताया कि जब उसने कहा कि वह दिव्यांग है और हाथों से चलता है। उसने आरोप लगाया कि एएसआइ ने उससे दस हजार रुपये मांगे, जिसे उसने देने में असमर्थता जताई। इसके बाद एएसआइ पांच हजार रुपये मांगने लगे, जब नहीं दिए तो उसे लात घूसों से बुरी तरह पीटा।

डायरेक्टर नेशनल कमीशन फार शेड्यूल्ड कास्ट को भेजी शिकायत

महेंद्र ने घटना की शिकायत डायरेक्टर नेशनल कमीशन फार शेड्यूल्ड कास्ट चंडीगढ़, डीजीपी, आइजी और जालंधर के पुलिस कमिश्नर को भेजी है। शिकायत में कहा है कि 17 अप्रैल को एएसआइ रघुवीर सिंह ने उसके साथ मारपीट की और पैसे मांगे। वीरवार को उसे थाने में बुलाया गया और जबरन दस्तावेजों पर साइन करवाने का प्रयास किया गया। आरोप है कि एएसआइ ने उससे कहा कि अपनी शिकायत वापस लो, वरना उसके भाई को झूठे मुकदमे में जेल भेज देंगे और उसे हाईवे पर मरवा देंगे। वहीं नेशनल कमीशन फार शेड्यूल्ड कास्ट के रिसर्च आफिसर राकेश कुमार शर्मा ने शिकायत मिलने के बाद जालंधर के पुलिस कमिश्नर को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने और 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है।

शैलेंद्र के खिलाफ चोरी की शिकायत आई थी। वह जिस फैक्ट्री में काम करता था उसके मालिक रूबल ने शिकायत दर्ज करवाई थी। सीसीटीवी फुटेज भी दी थी, जिसमें आरोपित चोरी कर रहा है। उसी के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपित को अदालत में पेश कर दिया गया था। चोरी के आरोपित ने काफी सामान कबाड़ का काम करने वालों को बेचा था, जिसे पुलिस ने मौके पर बरामद भी किया था। दिव्यांग के साथ हुई मारपीट की जानकारी नहीं है।

थाना बस्ती बावा खेल के तत्कालीन प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों

----

मेरे आने से पहले की घटना है। अभी इसकी जानकारी नहीं है। अगर कोई ऐसी शिकायत आई है तो उसकी जांच की जाएगी।

अश्वनी नंदा, थाना बस्ती बावा खेल प्रभारी

chat bot
आपका साथी