किसानों के धरने में पहुंचे सरबजीत मक्कड़ का विरोध, माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने भेजा वापस

किसानों ने आरोप लगाया कि अकाली दल पूरी तरह से भाजपा से मिला हुआ है और अब धरने देकर खुद को साफ-सुथरा बताने की कोशिश कर रहा है। पीएपी चौक में पहुंचते ही मक्कड़ के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 04:46 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 04:46 PM (IST)
किसानों के धरने में पहुंचे सरबजीत मक्कड़ का विरोध, माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने भेजा वापस
जालंधर में पूर्व विधायक मक्कड़ धरने में शामिल होने पीएपी चौक में पहुंचे थे लेकिन किसानों ने उन्हें रोक दिया।

जालंधर, जेएनएन। शुक्रवार को जालंधर में पंजाब बंद के दौरान सीनियर अकाली नेता और पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ का धरने में पहुंचने पर किसानों ने जबरदस्त विरोध कर दिया। पूर्व विधायक मक्कड़ पीएपी चौक में लगे किसानों के धरने में शामिल होने पहुंचे थे लेकिन किसानों ने उन्हें रोक दिया और नारेबाजी शुरू कर दी।

किसानों का आरोप, अकाली दल भाजपा से मिला हुआ

किसानों ने आरोप लगाया कि अकाली दल पूरी तरह से भाजपा से मिला हुआ है और अब धरने देकर खुद को साफ-सुथरा बताने की कोशिश कर रहा है। पीएपी चौक में पहुंचते ही मक्कड़ के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। बिगड़ता देख पुलिस अपने सरबजीत मक्कड़ को सुरक्षा घेरे में ले लिया और वापस भेज दिया।

मक्कड़ समर्थक इंदरजीत को भी पीएपी चौक पर रोका

इससे पहले सुबह भी मक्कड़ के समर्थकों को विरोध का सामना करना पड़ा। सरबजीत मक्कड़ के करीबी इंदरजीत सिंह सोनू जब अपनी बाइक रैली लेकर रामा मंडी चौक में झंडा लगाने के लिए जा रहे थे तो किसानों ने उन्हें पीएपी चौक पर ही रोक दिया। किसानों ने कहा कि उन्हें किसी के समर्थन की जरूरत नहीं है, वे अपनी अकेले पर दम पर ही धरना लगाकर विरोध जताएंगे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी