जालंधर में केवल 9 स्थानों पर हो सकेंगे धरना प्रदर्शन, प्रशासन से लिखित मंजूरी होगी जरूरी

डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि किसी भी संस्था को कहीं पर भी रोष प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं रहेगी। नौ जगहों पर भी रोष जताने वालों को पुलिस कमिश्नर या संबंधित एसडीएम को लिखित में रोष जताने का कारण बताना होगा।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 11:52 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 11:52 AM (IST)
जालंधर में केवल 9 स्थानों पर हो सकेंगे धरना प्रदर्शन, प्रशासन से लिखित मंजूरी होगी जरूरी
जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी ने कुछ प्रतिबंधों की घोषणा की है।

जालंधर, जेएनएन। शहर में जगह-जगह होने वाले रोष प्रदर्शनों से लोगों को निजात मिलने वाली है। प्रशासन ने शांतपूर्वक तरीके से विरोध जताने के लिए 9 स्थान निर्धारित कर दिए हैं। इन नौ जगहों के अलावा किसी दूसरी जगह रोष जताने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। निर्धारित स्थानों पर भी विरोध जताने से पहले जिला प्रशासन से तमाम नियमों की पालना करने का करार करते हुए मंजूरी लेनी होगी।

डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि किसी भी संस्था को कहीं पर भी रोष प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं रहेगी। नौ जगहों पर भी रोष जताने वालों को पुलिस कमिश्नर या संबंधित एसडीएम को लिखित में रोष जताने का कारण बताना होगा। इसके बाद ही लोगों को प्रदर्शन को अनुमति दी जाएगी।

इन 9 स्थानों पर कर सकेंगे धरना प्रदर्शन

तहसील कांप्लेक्स के सामने पुड्डा ग्राउंड।

देशभगत यादगार हाल।

बर्ल्टन पार्क और दशहरा ग्राउंड कैंट।

इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ग्राउंड, करतारपुर।

दाना मंडी, भोगपुर।

कपूरथला रोड नकोदर पश्चिमी क्षेत्र।

दाना मंडी गांव सैफावाला (फिल्लौर)

नगर पंचायत कांप्लेक्स शाहकोट।

आतिशबाजी पर भी प्रतिबंध

जिला प्रशासन ने जिले में विवाह समारोह व अन्य आयोजनों के दौरान होटलों और रेस्टोरेंट के अंदर या बाहर आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया है।

chat bot
आपका साथी