जालंधर के फोकल प्वाइंट में 66 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन, विधायक बावा हैनरी रहे मौजूद

फोकल प्वाइंट गदईपुर इंडस्ट्रियल एरिया ट्रांसपोर्ट नगर आदि क्षेत्रों को बिजली सप्लाई में बड़ी राहत देते हुए फोकल प्वाइंट में 66 केवी सब स्टेशन चालू कर दिया गया है। वरिष्ठ उद्योगपति गुरशरण सिंह ने सब स्टेशन का उद्घाटन किया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 09:41 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 09:43 AM (IST)
जालंधर के फोकल प्वाइंट में 66 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन, विधायक बावा हैनरी रहे मौजूद
फोकल प्वाइंट में 66 केवी सब स्टेशन चालू कर दिया गया है।

जालंधर, जेएनएन। पावरकाम की तरफ से फोकल प्वाइंट, गदईपुर, इंडस्ट्रियल एरिया, ट्रांसपोर्ट नगर आदि क्षेत्रों को बिजली सप्लाई में बड़ी राहत देते हुए फोकल प्वाइंट में 66 केवी सब स्टेशन चालू कर दिया गया है। विधायक बावा हैनरी एवं पावरकाम नार्थ जोन के चीफ इंजीनियर जैनेंद्र दानिया की उपस्थिति में वरिष्ठ उद्योगपति गुरशरण सिंह ने सब स्टेशन का उद्घाटन किया।

विधायक बावा हैनरी एवं पावरकाम के चीफ इंजीनियर नार्थ जैनेंद्र दानिया का धन्यवाद करते हुए उद्योग नगर मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन, गदईपुर के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह भसीन ने कहा कि 66 केवी सब स्टेशन वर्किंग में आ जाने के बाद क्षेत्र में बिजली लोड में राहत मिलेगी। इसके साथ ही नए कनेक्शन रिलीज करने में भी कोई पेंडेंसी नहीं होगी। इस मौके पर शरद अग्रवाल, अश्वनी विक्टर, सुखविंदर कालिया, चौ. राम कुमार सिंगला, एक्सईएन दर्शन सिंह, राजन गुप्ता, राजीव मित्तल, राजन चोपड़ा, विजय तलवार, डिप्टी चीफ एचएस बंसल, पार्षद रवि सैनी, पार्षद विक्की कालिया समेत अन्य उपस्थित थे। वहां मौजूद लोगों ने 66 केवी सब स्टेशन के लिए विधायक बावा हैनरी की तरफ से किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।

पावरकाम ने उपभोक्ताओं को दिए नौ वाट के एलईडी बल्ब

पावरकाम की सिविल लाइन सब डिवीजन ने विशेष मुहिम के तहत घर-घर जाकर एससी, बीसी और बीपीएल वर्ग के उपभाक्ताओं को नौ वाट के एलईडी बल्ब दिए। इस दौरान पावरकाम के अधिकारी रस्ता मोहल्ला, खुदीपा मोहल्ला व आवा मोहल्ला गए। जेई विक्रमजीत सिंह, नरिंदर कुमार, नितिन व सुखविंदर सिंह ने हर उपभोक्ताओं को दो बल्ब देने से पहले उनके बिजली बिल देखे। नितिन ने बताया कि पावरकाम का मकसद बिजली की खपत कम करना है। उन्होंने कहा कि लोगों को आज के समय में एलईडी बल्ब ही उपयोग करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी