जालंधर से 26 बच्चों ने पास की एनटीएसई-1 की परीक्षा, सरकारी का कोई विद्यार्थी नहीं

नेशनल काउंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेङ्क्षनग (एनसीईआरटी)ने नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम (एनटीएसई) स्टेज-1 के नतीजे घोषित कर दिए । जालंधर के सिर्फ 26 बच्चे ही टेस्ट क्लीयर कर पाए। सभी सीबीएसई व आईसीएसई के विद्यार्थी हैं ।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:00 AM (IST)
जालंधर से 26 बच्चों ने पास की एनटीएसई-1 की परीक्षा, सरकारी का कोई विद्यार्थी नहीं
स्टेज-2 की परीक्षा अक्टूबर में होगी ।

जालंधर, [अंकित शर्मा]। नेशनल काउंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी)ने नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम (एनटीएसई) स्टेज-1 के नतीजे घोषित कर दिए। जालंधर के सिर्फ 26 बच्चे ही टेस्ट क्लीयर कर पाए। सभी सीबीएसई व आईसीएसई के विद्यार्थी हैं। सरकारी स्कूल का कोई भी विद्यार्थी टेस्ट पास नहीं कर पाया। जिले कुल 2151 विद्यार्थियों से परीक्षा दी थी। स्टेज-1 का टेस्ट पास करने वाले पंजाबभर के 194 विद्यार्थी ही स्टेज-2 की परीक्षा देने के योग्य होंगे। स्टेज-2 की परीक्षा अक्टूबर में होगी।

इन स्कूलों के इन बच्चों ने पास की परीक्षा

स्वामी संतदास स्कूल : ध्रुव अग्रवाल, अंजली व अमृतपाल सिंह व रिनीका।

एमजीएन अर्बन एस्टेट : प्रथम ओंकार सिंह, करनप्रीत सिंह, मन अगोचर सिंह व निरवैर सिंह।

पुलिस डीएवी स्कूल : सूर्यांश राठौर, मयंक कुमार व गार्गी।

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग : अनन्या, रुहान व शोभना।

एमजीएन स्कूल आदर्श नगर : ईशान भगत, दीनांक व रिनीका।

कैंब्रिज छोटी बारादरी : नीरू बाला व सिद्धार्थ मिगलानी।

डीपीएस : गौरी गुप्ता व ईशमीन

कैंब्रिज अर्बन एस्टेट : सुखनूर कौर व सत्यम

इनोसेंट हार्ट्स : हर्षित

केवी आदमपुर : उमईमा खान

सेंट जार्ज नकोदर : विशेष कुमार

सरकारी स्कूलों के प्रयासों की खुली पोल

शिक्षा विभाग ने एनटीएसई में सरकारी स्कूलों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयास किए थे। सबजेक्ट एक्सपर्ट्स के जरिये कोचिंग दिलाई गई थी। विद्यार्थियों की तैयारी ठीक ढंग से हुई है या नहीं, इसके लिए माक टेस्ट भी लिया गया लेकिन इन प्रयासों की पोल एनटीएसई के नतीजों में खुल गई।

chat bot
आपका साथी