करतारपुर में डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल एवं डेमोक्रेटिक वर्कर यूनियन ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

विधानसभा हलका करतारपुर में मंगलवार को डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल एवं डेमोक्रेटिक वर्कर यूनियन की ओर से मजदूरों की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:41 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 01:17 AM (IST)
करतारपुर में डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल एवं डेमोक्रेटिक वर्कर यूनियन ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
करतारपुर में डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल एवं डेमोक्रेटिक वर्कर यूनियन ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, करतारपुर : विधानसभा हलका करतारपुर में मंगलवार को डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल एवं डेमोक्रेटिक वर्कर यूनियन की ओर से मजदूरों की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पंजाब सरकार एवं जगतजीत एंडस्ट्री हमीरा का पुतला डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव मंगत राम कल्याण की अगआई में फूंका गया। इस मौके पर डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोसला विशेष तौर पर पहुंचे।

गुरमुख सिंह खोसला ने कहा कि मजदूर मांगों को लेकर 22 जुलाई से डिप्टी कमिश्नर कपूरथला के दफ्तर के बाहर मरणव्रत पर बैठे हैं। मजदूरों की मांगों को प्रशासन एवं जगतजीत इंडस्ट्री तुरंत पूरा करे नहीं तो संघर्ष तेज किया जाएगा। खोसला ने कहा कि गरीबों की मांगों को तुरंत पूरा न किया गया तो पंजाब के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पंजाब सरकार एवं जगतजीत हमीरा इंडस्ट्री के पुतले फूंके जाएंगे। इस अवसर पर डेमोक्रेटिक भारतीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव मंगत राम कल्याण ने कहा कि मजदूरों को मांगों को लेकर मरणव्रत पर बैठे हुए पांचवां दिन बीत चुका है, न शासन और न ही प्रशासन उनकी कोई सार ले रहा है।

इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार खोसला राष्ट्रीय सचिव, कुलजीत सिंह, राज कुमार उपाध्यक्ष पंजाब, हरविदर मान सचिव पंजाब, नीलम गिल महासचिव महिला विग पंजाब, विनोद कुमार मंगी अध्यक्ष सफाई मजदूर फड़रेशन अलावलपुर, सुरेंद्र सराय सचिव जिला जालंधर, सुखदेव सिंह सराय, राकेश कुमार, मीना कुमारी करतारपुर, गुरप्रीत, परवीन, बीर सिंह, लक्ष्मी अध्यक्ष महिला विग जालंधर, मनदीप गिल, बिशन कुमार, अमृत, पवन कुमार, रमन कुमार, सर्बजीत, किशन लाल, सतनाम सिंह, आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी