गन्ना काश्तकारों की मुश्किलें हल की जाएंगी : चेयरमैन पम्मा

सहकारी चीनी मिल भोगपुर में गन्ना लेकर आने वाले किसानों ने मिल के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:46 PM (IST)
गन्ना काश्तकारों की मुश्किलें हल की जाएंगी : चेयरमैन पम्मा
गन्ना काश्तकारों की मुश्किलें हल की जाएंगी : चेयरमैन पम्मा

संवाद सूत्र, भोगपुर

सहकारी चीनी मिल भोगपुर में गन्ना लेकर आने वाले किसानों ने मिल के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन परमवीर सिंह पम्मा, मनजीत सिंह ढिल्लों, गरदावर राम, मुख्य गन्ना विकास अफसर सुखदीप सिंह कैरों व इंस्पेक्टर प्रेम बहादर सिंह के साथ बैठक की।

इसमें दोआबा किसान संघर्ष कमेटी किशनगढ़ व भारती किसान यूनियन (कादियां) ब्लाक भोगपुर के नेताओं समेत गन्ना काश्तकारों ने बोर्ड व मिल अधिकारियों को बताया कि मिल में गन्ना लेकर आने वाली ट्रालियों को चार दिन तक खड़े रहना पड़ता है। वहीं मिल प्रशासन द्वारा शुरू की गई स्पेशल लेन में गन्ना लेकर आने वाले किसानों की ट्रालियों कुछ घंटों में ही खाली होकर लौट जाती हैं। ऐसे में मिल मैनेजमेंट द्वारा शुरू की गई स्पेशल लेन को तुरंत बंद किया जाना चाहिए। किसानों ने दूसरी मांग के बारे में बताया कि जब मिल में अपने गन्ने की पर्चियों की तिथि बदलवाने के लिए आते हैं तो उनकी पर्चियां लेकर रख ली जाती हैं जो कई दिनों तक वापस नहीं की जाती। गन्ना काश्तकारों की मुश्किलें सुनने उपरांत मिल के चेयरमैन परमवीर सिंह पम्मा ने कहा कि स्पेशल लेन आज से ही बंदकर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि तिथि बदलवाने वाले किसानों को उसी समय पर्ची बनाकर वापस की जाएगी। इस मौके पर किसानों में जैलदार सुखजीत सिंह हुंदल, लखवीर सिंह बाठ, दलजीत सिंह गिल, राजेश लाला, मलकीत सिंह दौलतपुर, बलविदर सिंह मल्लीनंगल, रंजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, मनजीत सिंह, सुरेश शकरपुर, दीपक शर्मा, इंद्रजीत सिंह राणा पचरंगा, परमिदर सिंह, तजिदर सिंह कोटली, धनजीत सिंह पचरंगा, सोढी डल्ली, कुलदीप सिंह पूर्व सरपंच, सतनाम सिंह, राणा ढेसी, हरिदर सिंह ढेसी, शिदी पचरंगा, हरविदरपाल सिंह, बबला व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी