ध्यान से प्राप्त हो सकती है मानसिक शांति : स्वामी विज्ञानानंद

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की तरफ से विधिपुर आश्रम में विश्व शांति की मंगल कामना के लिए दो दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:07 PM (IST)
ध्यान से प्राप्त हो सकती है मानसिक शांति : स्वामी विज्ञानानंद
ध्यान से प्राप्त हो सकती है मानसिक शांति : स्वामी विज्ञानानंद

जागरण संवाददाता, जालंधर : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की तरफ से विधिपुर आश्रम में विश्व शांति की मंगल कामना के लिए दो दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। पहले दिन श्री आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी विज्ञानानंद ने बताया कि आज 21वीं सदी के वैज्ञानिक एवं प्रगतिवादी युग में मनुष्य के पास भौतिक सुख सुविधाएं तो हैं, परंतु मानसिक शांति का अभाव होने के कारण मनुष्य अशांत एवं अवसाद से ग्रसित है। 'ध्यान' को मानसिक शांति का उपाय बताते हुए स्वामी विज्ञानानंद ने बताया कि हमारी सनातन भारतीय संस्कृति की मेधा प्रज्ञा इस तथ्य को सर्वसम्मति से स्वीकार करती है कि ध्यान से ही मनुष्य मानसिक शांति को प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित साधकों ने सामूहिक ध्यान कर मानसिक शांति व परम आनंद को प्राप्त किया। साध्वी पल्लवी भारती, त्रिनैना भारती, रजनी भारती व रीता भारती ने प्रेरणादायक भजनों व दिव्य मंत्रों का उच्चारण कर विश्व शांति और सर्वजगत कल्याण की मंगल प्रार्थना भी की।

chat bot
आपका साथी