भोगपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का नींवपत्थर रखा, लोगों ने किया विरोध

भोगपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का नीव पत्थर मोहिंदर सिंह केपी ने रखा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:54 PM (IST)
भोगपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का नींवपत्थर रखा, लोगों ने किया विरोध
भोगपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का नींवपत्थर रखा, लोगों ने किया विरोध

संवाद सूत्र, भोगपुर

गंदे पानी की निकासी से पिछले कई दशक से जूझ रहे भोगपुर शहर के 13 वार्डो में नगर कौंसिल भोगपुर द्वारा डाले जाने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का नींव पत्थर पंजाब तकनीकी शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन व हलका इंचार्ज मोहिदर सिंह केपी ने किया।

इससे पहले गांव लड़ोई के सरपंच सुखविदर सिंह, सीनियर कांग्रेस नेता मीरा शर्मा, महिला कांग्रेस नेता परवीन रानी व अकाली नेता सुखविदर सिंह धामी की अगुआई में लोगों ने नए बनाए गए नींवपत्थर के आगे धरना लगा दिया। उन्होंने कहा कि वे किसी भी कीमत पर भोगपुर शहर के सीवरेज का पानी लड़ोई की जमीन में नहीं पड़ने देंगे। वहीं मोहिदर सिंह केपी ने उद्घाटन करने से पहले कहा कि सरकार लोगों को प्राथमिक सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट गांव लड़ोई की जमीन में नहीं लगाया जाएगा। इसके लिए शहर में लगती जमीन खरीद कर उस पर प्लांट लगाया जाएगा। नींव पत्थर रखने के मौके पर नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान राजकुमार राजा, कमेटी की उपप्रधान विद्वंत कौर, कमेटी की प्रधान मंजू अग्रवाल, सोनू अरोड़ा, सन्नी कुमार व अन्य मौजूद थे। लोगों की भारी संख्या को देखते सब डिवीजन आदमपुर के एएसपी अजय गांधी व थाना मुखी हरिदर सिंह पाली ने पुख्ता प्रबंध कर रखे थे। पंचायत को लिखित इकरारनामा मिलने पर काम हो शुरू : सरपंच

लड़ोई के सरपंच सुखविदर सिंह, जसवीर सिंह, ब्रह्म मूर्ति, सतनाम सिंह, महिदर कौर, कुलवंत कौर, महिदर कौर लड़ोई (सभी पंचायत सदस्य), अवतार सिंह, बूटा सिंह लड़ोई, जोगा सिंह, जोगिदर सिंह व कृष्ण लाल ने बताया कि मोहिदर सिंह केपी ने बताया है कि ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए पांच दिनों में नगर कौंसिल नई जमीन खरीद कर इस प्रोजेक्ट को शुरू करवाएगी। केपी ने आश्वासन दिया कि लड़ोई की हद के अंदर खरीदी जमीन का इस्तेमाल न करने के लिए नगर कौंसिल भोगपुर द्वारा इकरारनामा किया जाएगा। इसके बाद सीवरेज डालने का काम शुरू किया जाएगा। वोटें लेने के लिए धड़ाधड़ रखे जा रहे नींवपत्थर : पवन टीनू

अकाली दल के हलका विधायक पवन टीनू ने कहा कि पांच साल तक सरकार ने कोई काम नहीं किया। अब चुनाव नजदीक आते ही वोटें लेने के लिए धड़ाधड़ नींवपत्थर रखे जा रहे हैं। टीनू कहा कि एक तरफ भोगपुर मेन बाजार व डल्ली में नई सड़कों के नींवपत्थर रखे जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ 50 करोड़ रुपये के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का नींवपत्थर रख रहे हैं। इससे कांग्रेस की जुमलेबाजी सामने आ रही है। इस मौके पर अमृतपाल सिंह खरल कलां, शहरी प्रधान परमिदर सिंह करवल व पार्षद सुखजीत सिंह सनी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी