संयुक्त किसान मोर्चे ने पंजाब सरकार के खिलाफ निकाला रोष मार्च

संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर कुल हिद किसान सभा पंजाब किरती किसान यूनियन व जमहूरी किसान सभा पंजाब की अगुआई में निकाले गए रोष मार्च में अलग-अलग गांवों के किसान मजदूर नौजवानों व दुकानदारों ने हिस्सा लिया। बिजली बोर्ड दफ्तर के सामने इकट्ठे होने के बाद नेताओं ने ऐलान किया कि वे शहर में रोष प्रदर्शन करके लाकडाउन व लगाई गई पाबंदियों का विरोध करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:28 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:28 PM (IST)
संयुक्त किसान मोर्चे ने पंजाब सरकार के खिलाफ निकाला रोष मार्च
संयुक्त किसान मोर्चे ने पंजाब सरकार के खिलाफ निकाला रोष मार्च

संवाद सहयोगी, मेहतपुर : संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर कुल हिद किसान सभा पंजाब, किरती किसान यूनियन व जमहूरी किसान सभा पंजाब की अगुआई में निकाले गए रोष मार्च में अलग-अलग गांवों के किसान, मजदूर, नौजवानों व दुकानदारों ने हिस्सा लिया। बिजली बोर्ड दफ्तर के सामने इकट्ठे होने के बाद नेताओं ने ऐलान किया कि वे शहर में रोष प्रदर्शन करके लाकडाउन व लगाई गई पाबंदियों का विरोध करेंगे।

इसके बाद यूनियन सदस्य नारेबाजी करते हुए मेहतपुर के बाजार में पहुंचे। कुल हिद सभा पंजाब के नेता संदीप अरोड़ा, दिलबाग सिंह चंदी, युवा नेता मंदीप सिद्धू, किरती किसान यूनियन के नेता राजिदर सिंह मंड, जमहूरी किसान सभा के नेता राम सिंह कैमवाला ने कहा कि वे संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर दुकानदारों को दुकानें खोलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। क्योंकि सरकार कोरोना का डर बनाकर जनता को परेशान कर रही है। कोरोना से लड़ने के लिए सरकार खुद फेल साबित हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि कैप्टन को जनता के साथ धक्केशाही का जवाब वोट मांगने पर दिया जाएगा। इस मौके पर सतनाम सिंह बिल्ले, सुरिदर सिंह उधोवाल, रतन सिंह, बलविदर सिंह, मेजर सिंह खुरलापुर, पवनदीप सिद्धू, गोपी नकोदर, अजय मुहेमा, साहिल अरोड़ा, रिक्की कालड़ा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी