कर्मियों की मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही सरकार

जल सप्लाई विभाग की संघर्षशील जत्थेबंदियों ने वर्करों के अहम मुद्दों को लेकर बैठक की। इसमें पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन पंजाब और जल सप्लाई और सेनिटेशन वर्कर यूनियन पंजाब (रजिस्टर्ड नंबर 26) जिला जालंधर के आगू शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 09:49 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:49 PM (IST)
कर्मियों की मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही सरकार
कर्मियों की मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही सरकार

संवाद सूत्र, शाहकोट : जल सप्लाई विभाग की संघर्षशील जत्थेबंदियों ने वर्करों के अहम मुद्दों को लेकर बैठक की। इसमें पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन पंजाब और जल सप्लाई और सेनिटेशन वर्कर यूनियन पंजाब (रजिस्टर्ड नंबर 26) जिला जालंधर के आगू शामिल हुए। इस बैठक का नेतृत्व ब्रांच अध्यक्ष कुलबीर सिंह, महासचिव बलजीत सिंह, जिला महासचिव हरविदर सिंह हुंदल, जिला वित्त सचिव गुरभेज सिंह, प्रदेश प्रेस सचिव जसवीर सिंह शीरा और चेयरमैन सुखदयाल सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि जल सप्लाई विभाग के अधीन इनलिस्टमेंट /सेल्फ इंप्लाइज कर्मियों को विभाग में लगातार 10-12 वर्षों का समय हो चुका है। मगर जल सप्लाई विभाग तथा पंजाब सरकार इन कर्मियों की मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही। जत्थेबंदी मांग करती है कि इनको सुप्रीम कोर्ट के आदेशों मुताबिक बराबर काम बराबर वेतन लागू किया जाए। जत्थेबंदियों ने ऐलान किया है कि कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी करवाने के लिए अगर सांझा संघर्ष करने की जरूरत पड़ी तो जत्थेबंदी तैयार है। इस मौके पर राजेंद्र कुमार, धर्मेद्र कुमार, मनजिदर सिंह, वरिदर कुमार नाहर, बलवीर सिंह बाजवा, मनोज कुमार, नरेश नाहर, कुलदीप नाहर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी