सीपीएफ कर्मचारी यूनियन ने केंद्र सरकार का पुतला जलाया

डीसी दफ्तर के बाहर बुधवार को सीपीएफ कर्मचारी यूनियन व पुरानी पेंशन प्राप्ति फ्रंट ने केंद्र सरकार का पुतला जलाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 07:27 PM (IST)
सीपीएफ कर्मचारी यूनियन ने केंद्र सरकार का पुतला जलाया
सीपीएफ कर्मचारी यूनियन ने केंद्र सरकार का पुतला जलाया

संवाद सहयोगी, जालंधर

डीसी दफ्तर के बाहर बुधवार को सीपीएफ कर्मचारी यूनियन व पुरानी पेंशन प्राप्ति फ्रंट ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बाद में कर्मचारियों ने केंद्र का पुतला भी जलाया। यूनियनों का कहना था कि नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के तहत भर्ती हुए कर्मचारियों पर लागू किए गए वित्त विभाग पंजाब के चार फीसद हिस्से पर लगाए टैक्स वाले पत्र को रद करें और एनपीएस के तहत भर्ती हुए राज्य के 187000 कर्मचारियों के सुरक्षित भविष्य के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करें। उन्होंने डीसी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र भी सौंपा।

सुखजीत सिंह ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्दी ही कर्मचारियों के हित में यह फैसला नहीं लिया तो संघर्ष और भी तेज करेंगे। आने वाले समय में कर्मचारी कामकाज बंद करके सड़कों पर जाम लगाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर अमनदीप सिंह, वेद प्रकाश, तेजिदर सिंह, कृपाल सिंह, सुभाष मट्टू, लखबीर सिंह, मानव कुमार, हरभजन सिंह, इंद्रदीप कोहली, पवन कुमार, राकेश कुमार समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी