Jalandhar Sports: वेटरन हाकी में जगदेव क्लब का ट्राफी पर कब्जा, नेशनल क्लब को 2-0 से दी शिकस्त

बाबा जीएस बौधी वेटरन हाकी लीग के फाइनल मुकाबले में जगदेव क्लब ने नेशनल क्लब को 2-0 गोल से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा कर लिया। जगदेव क्लब की ओर से कप्तान धर्मपाल सिंह व सर्बजीत सिंह ने एक-एक गोल किया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 04:51 PM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 04:51 PM (IST)
Jalandhar Sports: वेटरन हाकी में जगदेव क्लब का ट्राफी पर कब्जा, नेशनल क्लब को 2-0 से दी शिकस्त
बाबा जीएस बौधी वेटरन हाकी में जगदेव क्लब की टीम विजेता रही।

कमल किशोर, जालंधर। लायलपुर खालसा कालेज के हाकी मैदान में खेले गई बाबा जीएस बौधी वेटरन हाकी लीग के फाइनल मुकाबले में जगदेव क्लब ने नेशनल क्लब को 2-0 गोल से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा कर लिया। जगदेव क्लब की ओर से कप्तान धर्मपाल सिंह व सर्बजीत सिंह ने एक-एक गोल किया। इससे पहले तीसरे व चौथे स्थान पर रहने के लिए ओलंपियन सुरजीत हाकी क्लब व ओलंपियन अशोक कुमार क्लब के बीच मैच खेला गया। सुरजीत क्लब ने अशोक क्लब को 4-3 गोल से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सुरजीत क्लब की ओर से वरिंदरजीत सिंह ने तीन व बलजीत सिंह ने एक गोल किया। अशोक क्लब की ओर से परमिंदर सिंह ने दो व कुलजीत सिंह ने एक गोल किया। ओलंपियन जगदेव सिंह हाकी क्लब के धर्मपाल सिंह को मैन आफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे खेल मंत्री परगट सिंह ने शिरकत करते स्वयं हाकी खेली। वह मैदान में कई शाट लगाते नजर आए। खेल मंत्री ने कहा कि पंजाब को खेल के क्षेत्र में दोबारा अव्वल लाने के लिए पूर्व खिलाड़ियों को आगे आना होगा। उन्होंने हाकी मैदान के लिए 5 लाख रुपये व बौधी क्लब को दो लाख रुपए ग्रांट देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि पूर्व खिलाड़ी युवा पीढ़ी के आदर्श हैं। खेलों के साथ बचपन से ही नहीं बल्कि सारी ऊमर के साथ जुड़े रहना चाहिए। इस दौरान खेल मंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रिंसिपल डा. गुरपिंदर सिंह समरा, बलदेव सिंह कंग, ओलंपियन दविंदर सिंह गरचा,हाकी चीफ कोच राजिंदर सिंह, ओलंपियन वरिंदर सिंह, सुरिंदर सिंह भापा, कुलबीर सिंह, मनजीत सिंह, साहिब सिंह हुंदल, सिमरनजीत कौर बैंस, सुलक्ष्ण सिंह कंग, सुदर्शन कौर, हरमनदीप कौर, बलजीत कौर, परबलबीर कौर, सुखबीर सिंह, मनजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह, जगजीत सिंह, ओलंपियन संजीव कुमार, सुरजीत कौर बाजवा, कुलदीप सिंह रेलवे, अमरिंदरजीत सिंह, सुखजीवन सिंह, रिपुदमन सिंह, जसविंदर सिंह, सतपाल सिंह, राजिदंर पाल सैनी, गुरमीत सिंह मीता, मनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह सैनी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी