हाकी लीग : जगदेव व नेशनल क्लब में होगी खिताबी भिड़ंत

लायलपुर खालसा कालेज के खेल मैदान में चौथी जीएस बौधी परबल टीएमटी सरिया वेटरन हाकी लीग के सेमिफाइनल मैच खेले गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 05:35 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 05:35 AM (IST)
हाकी लीग : जगदेव व नेशनल क्लब में होगी खिताबी भिड़ंत
हाकी लीग : जगदेव व नेशनल क्लब में होगी खिताबी भिड़ंत

जागरण संवाददाता, जालंधर : लायलपुर खालसा कालेज के खेल मैदान में चौथी जीएस बौधी परबल टीएमटी सरिया वेटरन हाकी लीग के सेमिफाइनल मैच खेले गए। पहला मैच ओलिंपियन जगदेव सिंह हाकी क्लब व ओलिंपियन अशोक कुमार हाकी क्लब में खेला गया। जगदेव क्लब ने अशोक क्लब को 3-1 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम के कप्तान धर्मपाल सिंह ने तीन गोल किए। अशोक क्लब की ओर से परमिदर सिंह ने एक गोल किया। दूसरे सेमिफाइनल में नेशनल हाकी क्लब ने सुरजीत क्लब को 3-0 गोल से मात दी। नेशनल क्लब के विजय कुमार ने तीन गोल किए। मुख्यातिथि के रूप में ओलिंपियन लेफ्टिनेंट कर्नल बलबीर सिंह, ओलिंपियन दविदर सिंह गरचा ने शिरकत की। इस मौके पर कुलजीत सिंह रंधावा, अवतार सिंह पिका, भूपिदर सिंह, सर्बजोत सिंह, सुरजीत कौर, कुलदीप सिंह रेलवे, अमरिदरजीत सिंह, तलविदर सिंह, धर्मपाल सिंह, बलजीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, महावीर सिंह, हरप्रीत सिंह बांसल, मनदीप सिंह, सुखजीवन सिंह, सुखबीर सिंह, गुरमीत सिंह, हरदीप सिंह पवार, रिपुदमन सिंह, गुरदीप सिंह, असीम मिश्रा, मनप्रीत, मनदीप सिंह सैनी, कमलजीत सिंह, कुलजीत सिंह सैनी, सुखदेव भाटिया उपस्थित रहे।

-----------------------------------

इधर प्रभातफेरी में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

हल्की बारिश व ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कमी नहीं थी। तड़के बूंदाबांदी के बावजूद श्रद्धालु हरिनाम का जाप करते हुए शहर की सड़कों पर निकले। मौका था, कार्तिक मास को लेकर श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर प्रताप बाग से निकाली गई प्रभातफेरी का। जो मंदिर प्रांगण से शुरू होकर बालकृष्ण क्वात्रा के निवास स्थान ग्रेटर कैलाश पहुंची। इसका आगाज केवल कृष्ण, रेवती रमण गुप्ता, राजेश शर्मा, मिटू कश्यप, विजय सगड़, मनोज कौशल व करतार सिंह ने गुरु वंदना व वैष्णव वंदना के साथ किया।

कपिल शर्मा ने बताया कि पापों का नाश करने के लिए प्रभु की रण में आना होगा। इस दौरान हुए भजनों को सुन श्रद्धालु झूम उठे। पूर्व विधायक केडी भंडारी व पवन गोयल ने अपने निवास पर प्रभातफेरी पर पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। हेमंत थापर ने बताया कि 26 अक्टूबर को प्रभातफेरी प्राण नाथ चड्ढा के निवास माडल टाउन, 27 अक्टूबर को पवनदीप के निवास बस्ती शेख व 28 अक्टूबर को अनिल सेठ के निवास गुरु तेग बहादुर नगर एक्सटेंशन में पहुंचेगी। इस मौके पर उनके साथ टीएल गुप्ता, दीपक क्वात्रा, गौरव क्वात्रा, परीक्षित क्वात्रा, सुमित बंसल, ओम भंडारी, राजीव ढींगरा, अजय अग्रवाल, हेमंत थापर, देवेंद्र शर्मा, घनश्याम राय, दक्ष, प्रेम, करणवीर, ललित अरोड़ा, रामेश्वर दत्त, राजन गुप्ता, रमण, जतिदर, गुलशन, यश गुप्ता, आकाश मल्होत्रा, संजीव खन्ना, नीरज कोहली, रजिदर लूथरा, विजय मक्कड़,अमित अग्रवाल, संदीप चोपड़ा, वैभव व यांकिल कोहली मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी