इन्वर्टर बैटरी की कीमत सात फीसद तक बढ़ी

कोयले की किल्लत के चलते कट रही बिजली ने इन्वर्टर बैटरी की ब्लैक तक शुरू करवा डाली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 06:00 AM (IST)
इन्वर्टर बैटरी की कीमत सात फीसद तक बढ़ी
इन्वर्टर बैटरी की कीमत सात फीसद तक बढ़ी

जागरण संवाददाता, जालंधर

कोयले की किल्लत के चलते कट रही बिजली ने इन्वर्टर बैटरी की ब्लैक तक शुरू करवा डाली है। इन्वर्टर बैटरी उत्पादक पांच से सात फीसद तक का प्रीमियम वसूलने लगे हैं, लेकिन पंखा फिर भी नहीं चल रहा है। वजह यह है कि बिजली कट इतनी ज्यादा है कि बैटरी चार्ज करने तक के लिए बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

गुरु रामदास ग्लास के संचालक परमिदर सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने घर और शोरूम के लिए इन्वर्टर और बैटरी सेट दोबारा से खरीदे हैं। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष जिस रेट पर बैटरी खरीदी थी, उसमें इस बार लगभग 10 फीसद कीमत बढ़ गई है। बस्ती शेख में इन्वर्टर बैटरी का कारोबार करने वाली कंपनी शिवम इन्वर्टर्स के संचालक पंकज ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि बिजली की किल्लत के चलते उनके व्यापार में तेजी आ गई है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि बाजार में दुकानदार इन्वर्टर बैटरी उपलब्ध होने के बावजूद पांच से सात फीसद तक अधिक कीमत वसूल रहे हैं। हालांकि गोदाम में माल पड़ा हुआ है।

chat bot
आपका साथी