डाक्टरों पर हमले करने के बजाय लोग पीएमसी को करें शिकायत

राज्य में अस्पतालों व डाक्टरों पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। डाक्टरों व उनकी संपत्ति को भारी नुकसान हो रहा है। डाक्टर व इलाज को लेकर कोई दिक्कत है तो पंजाब मेडिकल कौंसिल (पीएमसी) को शिकायत की जा सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 09:53 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 09:53 PM (IST)
डाक्टरों पर हमले करने के बजाय लोग पीएमसी को करें शिकायत
डाक्टरों पर हमले करने के बजाय लोग पीएमसी को करें शिकायत

जागरण संवाददाता, जालंधर : राज्य में अस्पतालों व डाक्टरों पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। डाक्टरों व उनकी संपत्ति को भारी नुकसान हो रहा है। डाक्टर व इलाज को लेकर कोई दिक्कत है तो पंजाब मेडिकल कौंसिल (पीएमसी) को शिकायत की जा सकती है। पारदर्शिता से जांच के बाद आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई होगी। ऐसा कहना है पंजाब मेडिकल कौंसिल के प्रधान डा. एएस सेखो का। वह रविवार को स्थानीय होटल में पंजाब मेडिकल कौंसिल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, आदेश ग्रुप, आक्सफोर्ड अस्पताल और जनता अस्पताल की तरफ से आयोजित सेमिनार व सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि पीएससी को हर सप्ताह राज्य के विभिन्न जिलों से पीएमसी वेबसाइट पर 4-5 शिकायतें मिल रही है। पीएमसी पूरी तरह से हाईटेक हो चुकी है। डाक्टरों व लोगों की हर मांग को पूरा किया जा रहा है। अस्पतालों की समस्या का समाधान करने के लिए सरकार क्लीनिकल एस्टेबिलशमेंट एक्ट के तहत होगा। उन्होंने कहा कि स्व. डा. जीएल गिल की याद में पीएमसी की ओर से हर साल बाबा फरीद यूनिवर्सिटी में अव्वल आने वाले विद्यार्थी को मेडल दिया जाता है।

समारोह के दौरान इस साल मेडल सरकारी मेडिकल कालेज पटियाला से डा. वरुण शर्मा को दिया गया। समारोह में आदेश ग्रुप के चेयरमैन डा. एचएस गिल, वाइस चेयरमैन डा. गुरप्रीत सिंह गिल और आक्सफोर्ड अस्पताल की एमडी. डा. जसबीर कौर गिल ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की।

इस मौके पर आइएमए के नेशनल उपप्रधान डा. नवजोत दहिया, पीएमसी रजिस्ट्रार डा. आकाशदीप अग्रवाल, पीएमसी सदस्य डा. चरणजीत सिंह परुथी, डा. जैसमीन कौर दहिया, डा. अमरजीत सिंह, डा. नरेश बाठला, डा. एसपीएस ग्रोवर, डा. राकेश चोपड़ा, डा. एमएस. भूटानी, डा. दीपक मोदी, डा. संजीव गोयल, डा. करणबीर सिंह, डा. परमजीत सिंह, डा. राजिदर मागो, डा. पुनीत पाल सिंह ग्रोवर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी