जालंधर में इनोसेंट हार्ट्स इंस्टीट्यूशंस ने कोविड के बाद जटिलताओं पर जागरूक करने के लिए लगाया वेबिनार

जालंधर में इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में पोस्ट कोविड कांप्लिकेशंस एंड केयर विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। पिम्स के सहायक प्रोफेसर डा. भवनीत कौर ने सेशन की शुरुआत सर्वव्यापी महामारी के बारे में संक्षिप्त परिचय के साथ की।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 01:54 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 01:54 PM (IST)
जालंधर में इनोसेंट हार्ट्स इंस्टीट्यूशंस ने कोविड के बाद जटिलताओं पर जागरूक करने के लिए लगाया वेबिनार
जालंधर में इनोसेंट हार्ट्स इंस्टीट्यूशंस ने वेबिनार का आयोजन किया।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में पोस्ट कोविड कांप्लिकेशंस एंड केयर विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य कोविड के बाद की जटिलताओं के बारे में छात्रों को जागरूक करना था। जिसमें पिम्स के सहायक प्रोफेसर डा. भवनीत कौर ने सेशन की शुरुआत सर्वव्यापी महामारी के बारे में संक्षिप्त परिचय के साथ की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोग हल्के लक्षणों का अनुभव कर सकते हैं या पूरी तरह से स्पर्शोंमुख हो सकते हैं। कोरोना वायरस के दीर्घकालिक प्रभाव के कारण कोविड संबंधित जटिलताएं विकसित हो सकती है।

इस वायरस में फेफड़ों की फाइब्रोसिस की ओर ले जाने वाली लंबी कोशिकाओं को सीधे नुकसान पहुंचाने की क्षमता होती है। इसमें तेज बुखार, शरीर पर रैशेज, पेट दर्द और अत्यधिक थकान जैसे लक्षण भी शामिल हो सकते हैं। रोगियों में प्रो-इंफ्लेमेंटरी साइटोकिंस की उच्च सांद्रता होती है जो हृदय, यकृत और शरीर के अन्य अंगों को व्यापक नुकसान पहुंचाती है। उन्होंने छात्रों को कोविड जटिलताओं से बचने के लिए स्वस्थ जीवन शैली का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने बीमारी के बाद तनाव व चिंता से बचने के लिए सभी को पौष्टिक आहार लेने, ध्यान लगाने और सांस लेने के व्यायाम करने की सलाह दी।

आइएचजीआइ ग्रुप के डायरेक्टर डा. शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के सेशन विद्यार्थियों के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि लंबे समय से विद्यार्थी घर पर ही हैं और उन्हें संक्रमण से सुरक्षा संबंधी जागरूक करना भी अहम है। ताकि वे खुद को संक्रमण से बचा सके। अंत में उन्होंने वक्ता का भी स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी