लक्ष्य पाने के लिए कड़ा परिश्रम करें और धैर्य बनाए रखें : मनदीप

इनोसेंट हा‌र्ट्स ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस ने पावर आफ पाजिटिव लिविग विषय पर सेमिनार करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 05:22 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 05:22 PM (IST)
लक्ष्य पाने के लिए कड़ा परिश्रम करें और धैर्य बनाए रखें : मनदीप
लक्ष्य पाने के लिए कड़ा परिश्रम करें और धैर्य बनाए रखें : मनदीप

जासं, जालंधर : इनोसेंट हा‌र्ट्स ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस ने 'पावर आफ पाजिटिव लिविग' विषय पर सेमिनार करवाया। इसमें रिसोर्सपर्सन मनदीप कौर ने कहा कि जब कोई आपके साथ नहीं होता, तब भी आप स्वयं अपने साथ होते हैं। सभी को जीवन में आने वाली कठिनाईयों को हल करने के लिए अपनी आतंरिक शक्ति को पहचानने के लिए प्रेरित करता है। जीवन के लक्ष्य को सही तरीके से प्राप्त करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करने और धैर्य बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी को अपनी आंतरिक शांति को नष्ट करने की अनुमति न दें। मैनेजमेंट विभाग की सहायक प्रोफेसर अनुराधा ने वक्ता का स्वागत किया। ग्रुप के डायरेक्टर डा. शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि केवल सकारात्मक सोच ही विद्यार्थियों को जीवन में जोखिम लेने और अपने विशिष्ट को प्राप्त करने के लिए सशक्त बना सकती है।

chat bot
आपका साथी