इनरव्हील क्लब ने लगाया कैंप, 111 यूनिट रक्तदान किया

इनरव्हील क्लब जालंधर की तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:52 PM (IST)
इनरव्हील क्लब ने लगाया कैंप, 111 यूनिट रक्तदान किया
इनरव्हील क्लब ने लगाया कैंप, 111 यूनिट रक्तदान किया

जागरण संवाददाता, जालंधर

इनरव्हील क्लब जालंधर की तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में हुआ। क्लब की अध्यक्ष अनिता चावला तथा सचिव निर्मल चौधरी की अध्यक्षता में लगाए गए कैंप के दौरान सेहत विभाग की टीम ने सेवाएं दी।

अनीता चावला ने कहा कि खूनदान करने से इंसान के शरीर में किसी तरह की कमी नहीं होती। लिहाजा, किसी जरूरतमंद इंसान का जीवन जरूर बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खूनदान को लेकर लोगों को संकीर्ण मानसिकता का त्याग कर आगे आना चाहिए। उन्होंने क्लब की तरफ से किए जा रहे सामाजिक कार्यो के बारे में बताया। इसके साथ ही उपाध्यक्ष इंदर किरण तूर ने क्लब के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। इस मौके पर 111 यूनिट ब्लड एकत्रित कर सेहत विभाग को दिया गया। कैंप में पूर्व अध्यक्ष नीरू चावला, पूनम जगोता, पूनम सैनी, रेखा हांडा, डा. नीरू रानी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी