करतारपुर में मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी दी

चुनाव आयोग पंजाब और जिला चुनाव रजिस्ट्रेशन अफसर के निर्देशों पर मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन करतारपुर पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:09 PM (IST)
करतारपुर में मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी दी
करतारपुर में मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी दी

संवाद सहयोगी, करतारपुर : चुनाव आयोग पंजाब और जिला चुनाव रजिस्ट्रेशन अफसर के निर्देशों पर 33 करतारपुर एसडीएम-दो बलवीर राज सिंह की देखरेख में मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन करतारपुर पहुंची। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर कैंप लगाकर वोटरों को ईवीएम और वीवीपैट की प्रक्रिया संबंधी जागरूक किया गया। इस दौरान स्वीप नोडल अफसर देसराज, सेक्टर अफसर अनिल शर्मा एवं टीम ने गुरुद्वारा गंगसर साहिब चौक, माता गुजरी खालसा कालेज एवं आर्य माडल स्कूल चौक में कैंप लगाया गया। माता गुजरी खालसा कालज में छात्र-छात्राओं को इस संबंधी जागरूक किया और विद्यार्थियों ने भी ईवीएम मशीन चला कर देखी। इसी तरह अन्य स्थानों पर भी वोटरों को भी ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट संबंधी जागरूक किया।

सेक्टर अफसर अनिल कुमार ने बताया कि 24 दिसंबर तक वोटरों को ईवीएम मशीन की प्रक्रिया संबंधी जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर बीएलओ कुलविदर कौर, निधि महाजन, हरपाल, दीपक सिंह, सतनाम सिंह, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, अनूप शर्मा, संदीप सिंह, प्रिसिपल कंवलजीत कौर माता गुजरी खालसा कालेज के अलावा करतारपुर क्षेत्र निवासी वोटर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी