लाकडाउन के कारण चिंता में इंडस्ट्री, खरीदारों ने रोकी पेमेंट; कैसे होगा कारोबार

लाकडाउन की वजह से जालंधर आटो पार्ट्स इंडस्ट्री चिंता की लकीरें देखी जा सकती है। हर इंडस्ट्री में बीस से तीस प्रतिशत उत्पाद डंप हो चुके है। इंडस्ट्री के सेलिंग एजेंट कोरोना वायरस की गंभीरता की वजह से दूसरे राज्यों से पेमेंट नहीं लेने जा रहे है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:55 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:55 AM (IST)
लाकडाउन के कारण चिंता में इंडस्ट्री, खरीदारों ने रोकी पेमेंट; कैसे होगा कारोबार
लाकडाइन के कारण जालंधर आटो पार्ट्स इंडस्ट्री पर चिंता की लकीरें देखी जा रही हैं।

जालंधर [कमल किशोर]। दूसरे राज्यों में लगे लाकडाउन की वजह से जालंधर आटो पार्ट्स इंडस्ट्री चिंता की लकीरें देखी जा सकती है। एक तरफ कच्चा माल बीस प्रतिशत महंगा हो चुका है। दूसरी तरफ दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, वेस्ट बंगाल व अन्य राज्यों में लाकडाउन लगा होने की वजह से इंडस्ट्री उत्पाद सेल नहीं कर पा रही है। इंडस्ट्री में तैयार उत्पाद डंप हो रहे है। हर इंडस्ट्री में बीस से तीस प्रतिशत उत्पाद डंप हो चुके है। इंडस्ट्री के सेलिंग एजेंट कोरोना वायरस की गंभीरता की वजह से दूसरे राज्यों से पेमेंट नहीं लेने जा रहे है। एजेंट पहुंच भी जाते है तो खरीददार पेमेंट देने से मना कर दे रहा है।

खरीदददार कह रहे है उत्पाद सेल होंगे, तभी पेमेंट हो सकेगी। पेमेंट होगी तो इंडस्ट्री श्रमिकों को तनख्वाह की अदायगी कर सकेगा। जिले में 40 एक्सपोर्ट्स ऐसे है जो एक्सपोर्ट के साथ घरेलू कारोबार य़र करते है। एक्सपोर्ट किए उत्पाद की पेमेंट हो रही है लेकिन घरेलू खरीददार से पेमेंट रोक रखी है। फिलहाल इंडस्ट्री को उम्मीद है कि अगस्त के मध्य में फेस्टिवल सीजन शुरु हो जाएगा। इंडस्ट्री में बूम की उम्मीद है। फिलहाल अभी कोरोना ने कारोबार में असर डाला है।

फैक्ट फाइल
-जालंधर में 90 आटो पार्ट्स यूनिट
-प्रतिवर्ष 850 करोड़ का कारोबार
-4000श्रमिकों को दिया रोजगार
-कार, ट्रक, जेसीबी के उत्पाद होते है तैयार

लाकडाउन की वजह से आर्डर कम हुए हैं : गोकुल

आटो पार्ट्स निर्माता जेएमपी इंडस्ट्री के डायरेक्टर गोकुल कपूर ने बताया कि लाकडाउन लगा होने की वजह से आर्डर कम हुए है। पहले ही इंडस्ट्री नो प्रोफिट, नो लास में काम कर रही है। कच्चा माल की कीमतों में बीस से तीस प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है। आने वाले महीनों में लाकडाउन खुल जाता है तो कारोबार होने की उम्मीद है। अगस्त में तो फेस्टीवल सीजन शुरु हो जाता है।

घरेलू खरीदारों ने पेमेंट रोक रखी है : संजीव

जालंधर आटो पार्ट्स मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के प्रधान संजीव जुनेजा ने कहा कि विदेशी खरीददार द्वारा मिले आर्डर की पेमेंट हो रही है लेकिन घरेलू खरीदार ने पेमेंट रोक रखी है। देश के कुछ राज्यों में लगे लाकडाउन की वजह से खरीददार पेमेंट रोक रखी है। लाकडाउन में घरेलू खरीददार भी कारोबार नहीं कर पा रहा है।

कच्चा माल इंडस्ट्री नहीं पहुंच रहा : मनीष

जालंधर आटो पार्ट्स मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष क्वात्रा ने कहा कि देश भर में लगे लाकडाउन के कारण कच्चा माल इंडस्ट्री नहीं पहुंच रहा है, जो तैयार है उसे दूसरे राज्यों में नहीं भेजा जा रहा है। उत्पाद तैयार होकर डंप हो चुके हैं। कच्चा माल की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई पड़ी है। खरीददार पेमेंट देने से मना कर रहे है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी