शहर के तीन अस्पतालों पर इनकम टैक्स सर्वे, टीम ने खंगाले दस्तावेज

इनकम टैक्स विभाग ने सोमवार को जालंधर के तीन अस्पतालों पर आयकर सर्वे करवाया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 10:46 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 01:19 PM (IST)
शहर के तीन अस्पतालों पर इनकम टैक्स सर्वे, टीम ने खंगाले दस्तावेज
शहर के तीन अस्पतालों पर इनकम टैक्स सर्वे, टीम ने खंगाले दस्तावेज

जासं, जालंधर:इनकम टैक्स विभाग ने सोमवार को जालंधर के तीन अस्पतालों पर आयकर सर्वे करवाया। यह आयकर सर्वे fप्रसिपल कमिश्नर सीआईटी-1 डॉ. सिम्मी गुप्ता व सीआईटी-2 अनुराधा मुखर्जी की हिदायतों पर करवाया गया। इन तीनों अस्पतालों में श्रीमन अस्पताल, जोशी अस्पताल व माडर्न अस्पताल शामिल हैं। सर्वे में सीआईटी-1, सीआईटी-2 व होशियारपुर के आयकर अधिकारियों की टीम देर रात तक इन अस्पतालों में जुटी रही। इन दौरान विभाग के अधिकारीगण इन अस्पतालों के दस्तावेजों की जांच करते रहे। समाचार लिखे जाने तक इन तीनों अस्पतालों की ओर से अभी तक कोई राशि सरेंडर नहीं की गई थी। विभागीय सूत्रों की मानें तो विभाग का यह आयकर सर्वे अभी कुछ दिन और जारी रह सकता है।

ज्ञात हो कि जोशी अस्पताल व माडर्न अस्पताल के ऑनर श्रीमन अस्पताल के भी पार्टनर हैं। आयकर विभाग की ओर से इन तीनों अस्पतालों पर इन्कम टैक्स सर्वे करवाने के पीछे की भी वजह भी शायद यही है। इस आयकर सर्वे में विभाग की एडिशनल कमिश्नर बलविंद कौर, असिस्टेंट कमिश्नर प्रियंका आहूजा, आईटीओ कमल किशोर व मोहिंदर मेहता इंस्पेक्टर आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी