'अलख जगाओ महारैली' के संबंध में नंगल सलाला में बसपा वर्करों की बैठक

बसपा पंजाब की तरफ से प्रदेश स्तरीय अलख जगाओ महारैली 29 अगस्त को फगवाड़ा दाना मंडी में रखी गई है। इस संबंध में आदमपुर विधानसभा के गांव नंगल सलाला में बसपा के वरिष्ठ नेता मास्टर राम लुभाया जिला सचिव व पार्षद अलावलपुर मदन मद्दी महासचिव गुरचरण जख्मी आदमपुर की अगुआई में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 07:32 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 07:32 PM (IST)
'अलख जगाओ महारैली' के संबंध में नंगल सलाला में बसपा वर्करों की बैठक
'अलख जगाओ महारैली' के संबंध में नंगल सलाला में बसपा वर्करों की बैठक

संवाद सूत्र, किशनगढ़ : बसपा पंजाब की तरफ से प्रदेश स्तरीय 'अलख जगाओ महारैली' 29 अगस्त को फगवाड़ा दाना मंडी में रखी गई है। इस संबंध में आदमपुर विधानसभा के गांव नंगल सलाला में बसपा के वरिष्ठ नेता मास्टर राम लुभाया, जिला सचिव व पार्षद अलावलपुर मदन मद्दी, महासचिव गुरचरण जख्मी आदमपुर की अगुआई में बैठक हुई। इसमें बसपा के हलका आदमपुर के वरिष्ठ नेताओं व वर्करों ने काफी संख्या में भाग लिया। इसमें जिला सचिव सतनाम कलसी, हलका आदमपुर इंचार्ज हरजिदर बिल्ला, पूर्व हलका प्रधान नरिदर निदी, बसपा नेता लवप्रीत सिंह भोगपुर, यूथ नेता जग्गा सोहल किगरा, सोनू किगरा, अनूप सिंह धुरीयाल, जसवीर पंडोरी, ब्लाक समिति सदस्य ब्यास पिड सुखविदर सिंह, ब्लाक समिति सदस्य दिलबाग पायलट, मोहिदर पाल पंडोरी, योद्धा मोहद्दीपुर, शरनजीत दरावां, सुक्खा उदेसियां भी विशेष रूप से पहुंचे। बैठक में फगवाड़ा की महारैली को सफल बनाने के लिए आदमपुर विधानसभा के दस से अधिक गांवों के बूथों की जिम्मेवारियां लगाई गई।

इस मौके पर चमन लाल बंगड़ अलावलपुर, ओमप्रकाश, बंटी जनेगल, ज्ञान चंद सिकंदरपुर, करनैल चंद, यूथ नेता सोनू खोजकीपुर, मोहनजीत ब्यास पिड के अलावा अन्य बसपा वर्कर मौजूद थे। --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

टीनू के हक में सर्कल पतारा के अकाली-बसपा नेताओं की विशेष मीटिग हुई

जंडूसिघा में अकाली दल व बसपा गठजोड़ के सर्कल पतारा के नेताओं की विशेष मीटिग ढिल्लवां के पूर्व पार्षद बलबीर सिंह बिट्टू के दफ्तर में आदमपुर विधायक पवन टीनू के हक में हुई। इस दौरान सर्कल पतारा के विभिन्न गांवों से सैकड़ों अकाली-बसपा वर्करों ने भाग लिया। इस मौके पर पहुंचे बसपा के नेताओं ने आ रहे विधानसभा चुनाव में पवन टीनू को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

chat bot
आपका साथी