बीपीटी में करियर की अपार संभावनाएं: डा. मनी

सेंट सोल्जर कालेज कोएड में बताया गया कि बीपीटी में करियार की अपार संभावनाएं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:40 PM (IST)
बीपीटी में करियर की अपार संभावनाएं: डा. मनी
बीपीटी में करियर की अपार संभावनाएं: डा. मनी

जागरण संवाददाता, जालंधर

दवाइयों के बिना इलाज संभव है। फिजियोथेरेपी से मरीज ठीक होना शुरू हो जाता है। ये बातें सेंट सोल्जर कालेज (को-एड) के बीपीटी विभाग की ओर से करवाए 'साइंसिया 2021' में एलपीयू के बीपीटी विभाग के एचओडी डा. सुरेश मनी ने कहीं।

डा. मनी ने कहा कि बीपीटी (बैचलर आफ फिजियोथेरेपी) में करियर की अपार संभावनाएं हैं। युवा पीढ़ी इस क्षेत्र में अधिक करियर बना रही है। विद्यार्थियों को बेहतर प्रेक्टिकल करवाया जाए तो सफल फिजियोथेरेपिस्ट तैयार किए जा सकते हैं। इस दौरान साइंस के छात्रों ने वर्किंग माडल एवं चार्ट की प्रदर्शनी लगाई, जिसे बहुत पसंद किया गया। विद्यार्थियों ने हार्ट व किडनी की समस्या व लंग्स प्रोस्थेसिस पर प्रदर्शनी लगाकर इसके लक्षण व इलाज के बारे में बताया। सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन डा. अनिल चोपड़ा, डायरेक्टर वीणा दादा व डा. वरुण कालिया ने कहा कि विद्यार्थियों के थ्योरी के साथ-साथ प्रेक्टिकल पर अधिक फोकस किया जाता है। इस अवसर पर ला कालेज के डायरेक्टर डा. सुभाष शर्मा, प्रिसिपल मंजीत कौर, डा. नवरीत कौर, डा. किरण राय व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी