आइएमए जालंधर ब्रांच ने जरूरतमंद बच्चियों को दी साइकिलें

आइएमए जालंधर ने एड इंडिया फिनिक्स (अमेरिका) के सहयोग से गुजराल नगर स्थित आइएमए हाउस में 35 जरूरतमंद लड़कियों को साइकिलें वितरित की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:18 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:18 PM (IST)
आइएमए जालंधर ब्रांच ने जरूरतमंद बच्चियों को दी साइकिलें
आइएमए जालंधर ब्रांच ने जरूरतमंद बच्चियों को दी साइकिलें

जासं, जालंधर : आइएमए जालंधर ने एड इंडिया फिनिक्स (अमेरिका) के सहयोग से गुजराल नगर स्थित आइएमए हाउस में 35 जरूरतमंद लड़कियों को साइकिलें वितरित की। विशेष रूप से पहुंचे डीसी घनश्याम थोरी ने आइएमए संगठन की इस तरह के कार्य करने के लिए प्रशंसा की। प्रेसिडेंट डा. अमरजीत सिंह व डा. एमएस भूटानी ने बताया कि अब तक वे लगभग 100 बच्चियों को साइकिले बांट चुके है और भविष्य मे भी ऐसे ही जरूरतमंद बच्चियों की मदद की जाएगी। डा. एसपीएस ग्रोवर व डा. नरेश बाठला ने अतिथियों को सम्मानित किया व कोविड से बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर दिए। इस मौके डा. रणबीर सिंह, डा. बलराज गुप्ता, डा. रमन चावला, डा. अमरजीत सिंह, डा. एसपीएस ग्रोवर, डा. एमएस भूटानी, डा. नरेश बाठला, डा. परमजीत कौर भूटानी, डा. दीपक चावला, डा. हरविदरजीत कौर ग्रोवर, डा. हरजीत सिंह, डा. पवन गुप्ता, डा. आशुतोष गुप्ता व डा. तवलीन उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी