पीटीयू में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा आज से, सिर्फ काला पेन करें इस्तेमाल

आइकेजी पीटीयू की ओर से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं मंगलवार से ली जाएंगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 02:01 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:11 AM (IST)
पीटीयू में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा  आज से, सिर्फ काला पेन करें इस्तेमाल
पीटीयू में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा आज से, सिर्फ काला पेन करें इस्तेमाल

जासं, जालंधर : आइकेजी पीटीयू की ओर से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं मंगलवार से ली जाएंगी। परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी से जुड़े सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों की लॉगइन आइडी जेनरेट कर भेज दी गई थी। परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले उन्हें प्रश्न पत्र मिलेंगे। ये ओपन बुक एग्जामिनेशन हर दिन दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह साढ़े नौ से 11.30 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट डेढ़ से साढ़े तीन बजे तक होगी। परीक्षा पत्र नहीं मिलने या डाउनलोड करने में विद्यार्थियों को दिक्कत आए तो ष्श्रद्गद्बद्मद्दश्चह्लह्व@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व पर ईमेल कर सकते हैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी की तरफ से तुरंत विद्यार्थी को प्रश्न पत्र भेज दिया जाएगा।

इन हिदायतों का करना होगा पालन

- विद्यार्थियों को पेपर स्मार्टफोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप के जरिये देना होगा।

- परीक्षा में 20 ए-4 शीट वाइट शीट और सिर्फ ब्लैक बॉल पैन व ब्लैक जेल पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

- परीक्षा में केवल पेपर शीट के एक ही तरफ उत्तर लिखने होंगे, यानी की दूसरी तरफ से खाली पेपर छोड़ना होगा।

- सफेद पेपर शीट में विद्यार्थियों को लिखने में दिक्कत आती हैं तो वे पेंसिल से लाईनें मार सकते हैं, पर पेपर करने के बाद उन्हें इरेज करना होगा।

- अगर स्मार्टफोन, डेस्कटॉप, लैपटॉप नहीं हो तो यूनिवर्सिटी से करें संपर्क।

- पेपर करने के बाद पीडीएफ फाइल बनाकर करके अपलोड कर भेजनी होगी।

- विद्यार्थी उत्तर पुस्तिकाएं स्पीड पोस्ट के जरिए भेज सकते हैं। इसकी रसीद स्टूडेंट लॉगइन आइडी के जरिए भेजनी होगी।

- देश से बाहर हैं तो कोरियर के जरिये भेज सकते हैं।

chat bot
आपका साथी