बाइक और स्कूटी चोर की पहचान, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

बीते 27 नवंबर को रेनबो रोड और चीमा नगर में हुई स्कूटी और मोटरसाइकिल चोरी की वारदात में थाना डिवीजन छह की पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:38 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:38 PM (IST)
बाइक और स्कूटी चोर की पहचान, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
बाइक और स्कूटी चोर की पहचान, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

जागरण संवाददाता, जालंधर : बीते 27 नवंबर को रेनबो रोड और चीमा नगर में हुई स्कूटी और मोटरसाइकिल चोरी की वारदात में थाना डिवीजन छह की पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने चोरी के आरोपित की पहचान कर ली है और जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी दिखा सकती है। दरअसल बीते 27 सितंबर को आफिसर एनक्लेव निवासी मनु कुमार ने शिकायत दी थी कि दोपहर तीन बजे के करीब उसकी स्कूटी रेनबो रोड स्थित रेस्टोरेंट के बाहर से चोरी हो गई थी। वहीं अमरजीत निवासी बस्ती दानिशमंदा ने शिकायत दी थी कि उनकी बाइक को देर रात किसी ने उनके आफिस के बाहर से चोरी कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच के बाद आरोपितों की पहचान करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है आरोपित के विषय में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी