ICSE Result 2021 : आइसीएसई का परिणाम घोषित, जालंधर में 12वीं में जैसमीन व दसवीं में सूर्यांश ठाकुर बना टापर

आइसीएसई दसवीं व 12वीं का नतीजा शनिवार को जारी हो गया है। बिना परीक्षा दिए ही उनकी हाउस टेस्ट व मासिक टेस्ट की इवेल्युएशन के तहत नतीजे घोषित किए हैं। मेडिकल स्ट्रीम में तनु ने 91.5 फीसद अंकों से पहला एनी ने 89.75 से दूसरा स्थान हासिल किया है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:38 PM (IST)
ICSE Result 2021 : आइसीएसई का परिणाम घोषित, जालंधर में 12वीं में जैसमीन व दसवीं में सूर्यांश ठाकुर बना टापर
जालंधर में 12वीं में जैसमीन व दसवीं में सूर्यांश ठाकुर ने आइसीएसई में पाया पहला स्थान।

जालंधर [अंकित शर्मा]। आइसीएसई से दसवीं और 12वीं का नतीजा शनिवार को जारी हो गया है। जिसमें बिना परीक्षा दिए ही उनकी हाउस टेस्ट व मासिक टेस्ट की इवेल्युएशन के तहत नतीजे घोषित किए हैं। जिसमें दसवीं कक्षा से सेंट जोसफ स्कूल ब्वायज डिफेंस कालोनी सूर्यांश ठाकुर ने 99.40 फीसद अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। इसी तरह से इसी स्कूल के ही कुनाल कोहली ने 99 फीसद से दूसरा, रिधम महाजन ने 98.60 अंकों के साथ तीसरा, अनिकेत ने 98.40 अंकों के साथ चौथा, अक्षत कौशल और सेंट जोसफ गर्ल्स स्कूल कैंट रोड 98 फीसद अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल किया है।

दूसरी तरफ से 12वीं कक्षा के नतीजे में ओवरआल नतीजे में जैसमीन ने 95.75 फीसद अंकों के साथ पहला, कुलताज सिंह ने 93.75 फीसद से दूसरा, इशान अग्रवाल ने 93 फीसद अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। अगर स्ट्रीम के हिसाब से बात करें तो नान मेडिकल स्ट्रीम से जैसमीन ने 95.75 फीसद से पहला, कुलताज सिंह ने 93.75 फीसद से दूसरा, अमितेश अग्रवाल ने 90.25 फीसद से तीसरा स्थान हासिल किया है। कामर्स स्ट्रीम से इशान अग्रवाल ने 93 फीसद से पहला, मुस्कान ने 90.25 और तान्या ने 87.0 फीसद से तीसरा स्थआन हासिल किया है।

इसी तरह से मेडिकल स्ट्रीन में तनु ने 91.5 फीसद अंकों से पहला, एनी ने 89.75 फीसद अंकों से दूसरा स्थान हासिल किया है। बता दें कि कोविड-19 की वजह से विद्यार्थियों की परीक्षाएं नहीं हुई थी। जिस वजह से विद्यार्थियों का नतीजा पिछली परफार्मेंस के आधार पर हुआ है, जो उनकी आनलाइन क्लासों के दौरान हुए मासिक टेस्ट, हाउस टेस्ट से प्राप्त ग्रेडिंग से मिलकर बनी है।

chat bot
आपका साथी