सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले किए सम्मानित, भाई कन्हैया का दिया सर्टिफिकेट

सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन ट्रैफिक विभाग ने सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायलों की मदद करने वालों को सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 04:00 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 04:00 AM (IST)
सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले किए सम्मानित, भाई कन्हैया का दिया सर्टिफिकेट
सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले किए सम्मानित, भाई कन्हैया का दिया सर्टिफिकेट

संवाद सहयोगी, जालंधर : सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन ट्रैफिक विभाग ने सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायलों की मदद करने वालों को सम्मानित किया। शहर के नौ लोगों को भाई कन्हैया सर्टिफिकेट दिया गया। डीसीपी नरेश डोगरा ने कहा कि लोगों को ऐसे लोगों से सीख लेनी चाहिए। यदि कहीं पर दुर्घटना में कोई घायल दिख जाए तो उसकी मदद हर हाल में करनी चाहिए। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम के तहत शुरु किए गए इस अभियान के दूसरे दिन सारे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को यातायात नियम मानने के लिए प्रेरित किया और पंफ्लेट बांट कर नियम समझाए। इस दौरान एसीडीपी ट्रैफिक गगनेश कुमार, एसीपी ट्रैफिक हरबिदर सिंह, एसीपी सुखजिदर सिंह, इंस्पेक्टर रमेश लाल, सुखजिदहर सिंह, सकंदया देवी, ट्रैफिक के एएसआई नरिदर जीत सिंह, शमशेर सिंह, रमेश कुमार सहित रोटरी क्लब के प्रधान प्रभपाल सिंह पन्नू और लायन क्लब के प्रधान राजिदर पाल सिंह भी मौजूद थे।

ड्राइवरों को बताए यातायात के नियम, गाड़ियों में लगाए रिफ्लेक्टर

इधर, सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन मंगलवार को करतारपुर में ट्रैफिक एजुकेशन सेल जिला देहाती जालंधर ने आजाद आटो रिक्शा यूनियन और विश्वकर्मा टेंपों यूनियन में जाकर ड्राइवरों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ ही पंफ्लेट बांटे गए और गाड़ियों में रिफ्लेक्टर भी लगाए। यह कार्यक्रम एसआइ सतनाम सिंह, बलविदर सिंह, जसवीर सिंह की देखरेख में हुआ। इस दौरान एएसआइ सतनाम सिंह, एएसआइ बलविदर सिंह ने ड्राइवर को ट्रैफिक के नियम बताए और कहा कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। ड्राइविंग करते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए, जो दुर्घटना का कारण बनते हैं। इन दिनों गहरी धुंध पड़ रही है, इसलिए गाड़ियों में पीली लाइट और रिफ्लेक्टर अवश्य लगाएं।

chat bot
आपका साथी