ओलिंपिक में हाकी टीम करेगी बढि़या प्रदर्शन, लोगों को मनप्रीत से उम्मीद

ओलिंपिक में हाकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह से पंजाब के साथ-साथ देशवासियों को उम्मीदें हैं। यह बात उनकी मां मनजीत कौर ने कही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 10:04 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 10:04 PM (IST)
ओलिंपिक में हाकी टीम करेगी बढि़या प्रदर्शन, लोगों को मनप्रीत से उम्मीद
ओलिंपिक में हाकी टीम करेगी बढि़या प्रदर्शन, लोगों को मनप्रीत से उम्मीद

कमल किशोर, जालंधर

ओलिंपिक में हाकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह से पंजाब के साथ-साथ देशवासियों को काफी उम्मीद है। यह बात मनप्रीत सिंह की मां मनजीत कौर ने शुक्रवार को सुरजीत हाकी स्टेडिमय में सुरजीत हाकी सोसायटी द्वारा आयोजित खेल इवेंट में बतौर मुख्य अतिथि कही।

उन्होंने कहा कि मनप्रीत सिंह सुरजीत हाकी एकेडमी का हिस्सा रह चुका है। टीम में शामिल होकर बढि़या प्रदर्शन कर इस मुकाम पर पहुंचा है। इससे बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है कि वह ओलिंपिक में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व कर रहा है। मनप्रीत जैसे बनने के लिए खूब मेहनत करें। खेल कोई भी हो, उसे जुनून के साथ खेलें। इस दौरान मनजीत कौर का स्वागत खिलाड़ियों ने हाकी स्टिक व तिरंगे झंडे लहरा व फूलों की वर्षा के साथ किया। मनजीत कौर ने खिलाड़ियों के साथ केक काटा। इस अवसर पर सुरजीत हाकी सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविदर पाल सिंह खैरा, अमरीक सिंह पवार, महासचिव इकबाल सिंह संधू , प्रमुख पीआरओ सुरिदर सिंह भापा, पंजाब के मुख्य हाकी कोच ओलिंपियन और द्रोणाचार्य अवार्डी राजिदर सिंह, जिला खेल अधिकारी उमेश कुमार, कोच दविदर सिंह, अल्फा हाकी के मालिक जतिन महाजन और नितिन महाजन उपस्थित थे।

--------------- मनप्रीत, मनदीप व वरुण की तरह बनना चाहते हैं नन्हें खिलाड़ी

अभी देश में ओलिंपिक का सुरूर छाया हुआ है। इसमें हाकी का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है। हाकी का जोश नन्हे बच्चों में भी देखा जा सकता है। गोविद स्पो‌र्ट्स एकेडमी कुक्कड़ पिड के खिलाड़ी गुरपाल सिंह, अरमान आहिर, खुशहंत कुमार और सुरजीत हाकी सोसायटी के ट्रेनिग कैंप का हिस्सा बने एकमप्रीत सिंह में हाकी खेलने का जुनून है। चारों खिलाड़ी मनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह व वरुण कुमार की तरह खेलकर देश का नाम रोशन करना चाहते हैं।

ये कैंप में ट्रेनिग हासिल कर रहे हैं। गोविद स्पो‌र्ट्स एकेडमी गुरपाल सिंह ने कहा कि वह तीनों खिलाड़ियों से मिल चुका है। कोच परमजीत सिंह बाहियां ने बताया कि गोविद स्पो‌र्ट्स एकेडमी के तीनों खिलाड़ी ट्रेनिग में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं एकमप्रीत सिंह ने 11 वर्ष की उम्र में हाकी स्टिक पकड़ ली है। वह मनप्रीत सिंह की तरह खुद को बनाना चाहता है। एकमप्रीत ने कहा कि मनप्रीत सिंह का हर मैच देखता है। उसने कहा कि कैंप में एक दिन कप्तान मनप्रीत सिंह पहुंचे थे। उन्होंने खिलाड़ियों से बात की और उन्हें खेल तकनीक की जानकारी दी थी। वह रोजाना कैंप में दो घंटे हाकी का अभ्यास करता है। हाकी के चीफ कोच राजिदर सिंह ने कहा कि ट्रेनिग कैंप में हाकी की पौध तैयार हो रही है।

chat bot
आपका साथी