एचएमवी ने कराई वर्चुअल एलुमनी मीट

एचएमवी की तरफ से वर्चुअल एलुमनी मीट पुनर्मिलन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 01:05 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 01:05 AM (IST)
एचएमवी ने कराई वर्चुअल एलुमनी मीट
एचएमवी ने कराई वर्चुअल एलुमनी मीट

जासं, जालंधर

एचएमवी की तरफ से वर्चुअल एलुमनी मीट पुनर्मिलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम एचएमवी एलुमनी वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से हुआ। एचएमवी एलुमनी संगठन की संरक्षक रश्मि खुराना ने कहा कि यह संस्थान हमारी मातृभूमि है, जिसके प्रति हम समर्पित हैं। प्रधान सरविदर कौर ने कहा कि संस्था केवल हमें शिक्षित ही नहीं करती, बल्कि हमारे व्यक्तित्व में भी निखार लाती है। उपप्रधान किरणप्रीत कौर ने भी संस्था के प्रति पूर्ण भाव व्यक्त की। विभा राणा ने संस्थान के म्यूजिक विभाग की एक वीडियो का उद्घाटन किया। डा. नीलम सेठी ने अपनी कविता 'सशक्त नारी' प्रस्तुत कर संस्था से जुड़ने पर आभार व्यक्त किया। डा. सरला भारद्वाज ने भी कविता पेश की। इसमें रविदर बेदी, डा. कुलविदर कौर, विन्नी कालिया जोशी, बीनू राजपूत, रचना पुरी, दीपशिखा, डा. ज्योति, काजल पुरी, शिफाली कश्यप आदि शामिल हुए। प्रिसिपल डा. अजय सरीन ने सभी का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी