HMV की इनोवेशन काउंसिल एवं मास कम्यूनिकेशन विभाग ने करवाई मीडिया लिटरेसी नेटवर्क वर्कशाप

एचएमवी के इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल व पीजी मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग ने फैक्टशाला इंडिया मीडिया लिटरेसी नेटवर्क पर वर्कशाप करवाई। जिसमें गुरु जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टेक्नालोजी हिसार हरियाणा के कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट एंड टेक्नालोजी विभाग के चेयरमैन प्रो. उमेश आर्या उपस्थित थे।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 01:14 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 01:14 PM (IST)
HMV की इनोवेशन काउंसिल एवं मास कम्यूनिकेशन विभाग ने करवाई मीडिया लिटरेसी नेटवर्क वर्कशाप
एचएमवी में फैक्टशाला, इंडिया मीडिया लिटरेसी नेटवर्क पर वर्कशाप करवाई गई।

जालंधर, जेएनएन। एचएमवी के इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल व पीजी मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग ने फैक्टशाला, इंडिया मीडिया लिटरेसी नेटवर्क पर वर्कशाप करवाई। जिसमें गुरु जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टेक्नालोजी हिसार हरियाणा के कम्यूनिकेशन मैनेजमेंट एंड टेक्नालोजी विभाग के चेयरमैन प्रो. उमेश आर्या उपस्थित थे। प्रिंसिपल डा. अजय सरीन ने कहा कि आज के समय में जानकारी के प्रवाह को नियंत्रित करना मुश्किल है क्योंकि आजकल जानकारी के बहुत से माध्यम उपलब्ध है। नागरिकों को सही जानकारी प्राप्त करने के प्रति जागरूक होना चाहिए।

प्रो. उमेश आर्या ने कहा कि महामारी के समय में जानकारी के प्रति जागरूकता कई गुणा बढ़ गई है। मीडिया लिटरेसी की महत्ता बढ़ती जा रही है। हम कुछ सेकेंड्स में ही जानकारी व खबरें प्राप्त कर सकते हैं। आजकल सिटीजन पत्रकारिता का जमाना है, जहां हर कोई जर्नलिस्ट है। हमें सच व झूठ के बीच अंतर का पता होना चाहिए। यह तभी हो सकता है, जब हम खबरों से जुड़े रहें और खुद को अपडेट रख सकें। क्योंकि आधी अधूरी जानकारी बेहद घातक साबित होती है।

उन्होंने कहा कि मीडिया लिटरेसी हमें विभिन्न प्रकार के मीडिया को समझने की क्षमता प्रदान करती है। आईआईसी एचएमवी इंचार्ज डा. अंजना भाटिया ने कहा कि कालेज का मास कम्यूनिकेशन विभाग छात्रों की सहायता कर रहा है कि वह सच्ची खबरों को समझ पाएं। इस वर्कशाप में विभाग के अध्यापकगण आईआईसी के सदस्य व छात्राएं उपस्थित थे। वर्कशाप की माडरेटर डा. सिम्मी रहे तथा धन्यवाद प्रस्ताव ज्योति सहगल ने दिया।

chat bot
आपका साथी