एचएमवी व डीएवी में शिक्षकों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

एचएमवी की शिक्षिकाओं ने प्रिसिपल दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन डीएवी कोआर्डिनेशन कमेटी और पंजाब व चंडीगढ़ कालेज टीचर्स यूनियन (पीसीसीटीयू) के आह्वान पर किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 07:55 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 07:55 PM (IST)
एचएमवी व डीएवी में शिक्षकों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
एचएमवी व डीएवी में शिक्षकों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

जासं, जालंधर : एचएमवी की शिक्षिकाओं ने प्रिसिपल दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन डीएवी कोआर्डिनेशन कमेटी और पंजाब व चंडीगढ़ कालेज टीचर्स यूनियन (पीसीसीटीयू) के आह्वान पर किया गया। यूनिट की प्रधान प्रोफेसर डा. आश्मीन कौर ने कहा कि जुलाई 2013 से लटकी शिक्षकों की पदोन्नति के केस, पदोन्नत हो चुके शिक्षकों के बकाया एरियर की मांग को लेकर ही यह प्रदर्शन किया जा रहा है। जो तीन दिन तक चलेगा। यूनिट सदस्यों ने वेतन मिलने में हो रही देरी का भी विरोध किया। यूनिट सचिव प्रो. शालू बत्तरा ने कहा कि पीसीसीटीयू की सभी मांगों का समर्थन किया है।

डीएवी कालेज में डीएवी कालेज कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रधान डा. बीबी यादव, लोकल पीसीसीटीयू यूनिट के प्रधान प्रो. शरद मनोचा और सचिव प्रो. अशोक कपूर की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया गया। प्रधान प्रो. शरद मनोचा ने बताया कि लंबे समय से मांगों को नजर अंदाज किया जा रहा है। प्रदर्शन 22 और 23 जनवरी को भी सुबह नौ से 11 बजे तक जारी रहेगा। इस मौके पर डा. संजीव धवन, प्रो. मनोज कुमार, प्रो. मनीष खन्ना, प्रो. नवीन सेनी, प्रो. अमित शर्मा, प्रो. पंकज गुप्ता, प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. अमित जैन, प्रो. राजीव पूरी, प्रो. पूजा शर्मा, प्रो. मीनाक्षी मोहन, डा. सीमा शर्मा, प्रो. पुनीत पूरी, प्रो. दीपक वधावन, प्रो. कुंवर राजीव, डा. मनु सूद, डा. अनु गुप्ता, प्रो. बलविदर सिंह, प्रो. चंदर सिक्का, प्रो. विपन झांजी, प्रो. इशा सहगल, डा. ललित गोयल, प्रो. मनीष अरोड़ा, प्रो. एसके मिड्डा, प्रो. राजेश पराशर, प्रो. राम कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी