मंदिर एक्ट की मांग को लेकर जालंधर से हिंदू संगठनों का जत्था रवाना, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को देंगे मांगपत्र

जालंधर में हिंद क्रांति दल के मनोज नन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनावी घोषणा पत्र में मंदिर एक्ट को लागू करने का आश्वासन दिया था जिसे 4 साल बाद भी पूरा नहीं किया जा सका है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 02:56 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 02:56 PM (IST)
मंदिर एक्ट की मांग को लेकर जालंधर से हिंदू संगठनों का जत्था रवाना, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को देंगे मांगपत्र
जालंधर से रवाना होता हुआ हिंदू संगठनों का जत्था।

जालंधर, जेएनएन। पंजाब में मंदिर एक्ट की मांग को लेकर शहर से हिंदू संगठनों का जत्था वीरवार को रवाना हुआ। हिंद क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज नन्हा की अगुआई में गाड़ियों में यह काफिला गोपाल नगर से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ। रवानगी से पहले मनोज नन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनावी घोषणा पत्र में मंदिर एक्ट को लागू करने का आश्वासन दिया था, जिसे 4 साल बाद भी पूरा नहीं किया जा सका है। यही कारण है कि धार्मिक स्थानों पर भू माफिया कब्जा करने की फिराक में रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को मांग पत्र देकर उक्त एक्ट को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग रखी जाएगी। इस दौरान पूरा इलाका 'जयकारा वीर बजरंगी हर हर महादेव' के जयघोष से गूंज उठा। इस अवसर पर उनके साथ संजीव शर्मा, नरेंद्र थापर, किशन लाल शर्मा, बोबिन शर्मा सहित हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी