शिव की उपासना के साथ-साथ त्योहारों की सौगात भी लाता है सावन महीना

हिंदू नेता ओम प्रकाश सप्पल ने कहा कि सावन का माह पवित्र व भगवान शिव की उपासना करने के लिए बेहतर होने के साथ-साथ त्योहारों की सौगात भी लेकर आता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:30 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:30 PM (IST)
शिव की उपासना के साथ-साथ त्योहारों की सौगात भी लाता है सावन महीना
शिव की उपासना के साथ-साथ त्योहारों की सौगात भी लाता है सावन महीना

जासं जालंधर : हिंदू नेता ओम प्रकाश सप्पल ने कहा कि सावन का माह पवित्र व भगवान शिव की उपासना करने के लिए बेहतर होने के साथ-साथ त्योहारों की सौगात भी लेकर आता है। भले ही इन दिनों में चातुर्मास चल रहे होते हैं व शादी-विवाह का सीजन भी नहीं होता, बावजूद इसके इस माह में धार्मिक अनुष्ठान मनाने को लेकर लोगों में उत्साह रहता है। सावन माह के सोमवार के दौरान व्रत रखने की परंपरा भी शुरू से रही है। इसके तहत इस बार सावन महीने में चार सोमवार आ रहे हैं। इसी तरह इस माह में नाग पंचमी, हरियाली अमावस्या, मासिक शिवरात्रि, रंगीली पंचमी, देश की आजादी का दिन तथा बहन भाई के स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन भी मनाया जाता है। इसी माह में आने वाले चार सोमवार को व्रत रखने को लेकर शिव भक्तों में उत्साह रहता है। खासकर कुंवारी कन्या सावन माह में ही योग्य वर की प्राप्ति की कामना को लेकर भगवान शिव की विधिपूर्वक व्रत रखती हैं। यही कारण है कि सावन माह में धार्मिक महत्व भी अहम रहता है।

chat bot
आपका साथी