हाईवे अथारिटी ने लगाई लम्मा पिड और पठानकोट चौक फ्लाईओवर के नीचे ग्रीन बेल्ट विकसित करने पर रोक

नेशनल हाईवे अथारिटी ने लम्मा पिड चौक और पठानकोट चौक फ्लाईओवर के नीचे बन रही ग्रीन बेल्ट को विकसित करने के काम पर रोक लगा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:00 AM (IST)
हाईवे अथारिटी ने लगाई लम्मा पिड और पठानकोट चौक फ्लाईओवर के नीचे ग्रीन बेल्ट विकसित करने पर रोक
हाईवे अथारिटी ने लगाई लम्मा पिड और पठानकोट चौक फ्लाईओवर के नीचे ग्रीन बेल्ट विकसित करने पर रोक

जागरण संवाददाता, जालंधर : नेशनल हाईवे अथारिटी ने लम्मा पिड चौक और पठानकोट चौक फ्लाईओवर के नीचे बन रही ग्रीन बेल्ट को विकसित करने के काम पर रोक लगा दी है। ग्रीन बेल्ट डेवलप करने का काम कई दिन से बंद है। यह प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी कंपनी का है। ठेकेदार ने यहां मटीरियल मंगवा रखा है लेकिन अब काम रुक गया है।

नेशनल हाईवे अथारिटी को काम पर दो एतराज हैं। पहला एतराज ये है कि हाईवे अथारिटी ने स्मार्ट सिटी कंपनी को ग्रीन बेल्ट डेवलप करने के लिए एक साल का समय दिया था लेकिन कंपनी ने यह समय ऐसे ही निकाल दिया। अब जब स्मार्ट सिटी कंपनी ने आखिरी समय में काम शुरू किया है तो हाईवे अथारिटी को इस बात पर एतराज है कि ग्रीन बेल्ट डेवलप करने के लिए जमीन का लेवल नेशनल हाईवे अथारिटी की सड़क से नीचे रखा जा रहा है। हाईवे अथारिटी ने निर्देश दिया था कि ग्रीन बेल्ट का लेवल सड़क से ऊंचा होना चाहिए। लेवल अगर नीचे रखा जाता है तो इससे सड़कों को नुकसान पहुंचने का खतरा होगा। वहीं, स्मार्ट सिटी का यह तर्क है कि अगर ग्रीन बेल्ट का लेवल सड़क से ऊंचा होगा तो बरसात के दिनों में पानी सड़कों पर खड़ा रहेगा और जलभराव की स्थिति बनेगी। हालांकि नेशनल हाईवे अथारिटी ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम रोक दिया है और अब विधायक बावा हैनरी और स्मार्ट कंपनी के सीईओ करनेश शर्मा हाईवे अथारिटी से दोबारा मंजूरी के लिए संपर्क में हैं। यही नहीं किन्ही कारणों से डीएवी कालेज फ्लाईओवर के नीचे भी ग्रीन बेल्ट का काम रोका गया था जोकि अब शुरू करवाया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सभी काम धीमी रफ्तार से चल रहे

स्मार्ट सिटी कंपनी के ज्यादातर प्रोजेक्ट धीमी रफ्तार से चल रहे हैं। करीब चार साल पहले स्मार्ट सिटी में शामिल जालंधर अभी तक सिर्फ साइनेज प्रोजेक्ट पर ही काम कर पाया है। रूफटॉप सोलर प्लांट पर भी काम चल रहा है लेकिन इसकी गति काफी धीमी है। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का प्रोजेक्ट दोबारा तैयार हो रहा है। बायो माइनिग प्रोजेक्ट भी लटका हुआ है। अभी एक सप्ताह पहले ही स्मार्ट सिटी कंपनी के एलइडी प्रोजेक्ट व बरसाती सीवरेज प्रोजेक्ट का काम शुरू करवाया गया है। 11 चौक के सुंदरीकरण का प्रोजेक्ट भी लटका

स्मार्ट कंपनी का शहर में सबसे प्रभावशाली प्रोजेक्ट माना जा रहा 11 चौक का सुंदरीकरण डेढ़ साल से लटका हुआ है। करीब 20 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को अगस्त 2019 में शुरू किया गया था लेकिन उसके बाद से अब तक सिर्फ पांच प्रतिशत काम भी नहीं हो पाया है। ठेकेदार को कई बार चेतावनी दी जा चुकी है, नोटिस दिए गए हैं लेकिन काम नहीं हो पा रहा है। विधायक राजिदर बेरी तो यहां तक अल्टीमेटम दे चुके हैं कि अगर ठेकेदार काम नहीं करता है तो इसे पक्के तौर पर ब्लैकलिस्ट किया जाए। जल्द दोबारा मंजूरी मिलेगी : बावा हैनरी

ग्रीन बेल्ट के विकास पर रोक के मामले में विधायक बावा हैनरी ने कहा है कि नेशनल हाईवे अथारिटी के एतराज दूर कर रहे हैं। दोबारा मंजूरी लेने के लिए प्रक्रिया चल रही है। इसमें जो भी नियम होंगे उसकी मुताबिक काम होगा। उम्मीद है कि इस हफ्ते काम शुरू करवा देंगे। उन्होंने कहा कि बेअंत सिंह पार्क में पौधे लगाने का काम चल रहा है। इंडस्ट्रीयल एरिया में भी पार्क को विकसित करने का काम तेज है।

chat bot
आपका साथी