जालंधर में PAP चौक में फिर लगा भीषण जाम, फ्लाईओवर के नीचे बसें खड़ी होने से विकराल हुई समस्या

पीएपी फ्लाईओवर के नीचे बसें खड़ी होने से भयंकर जाम लगा है। कुछ समय पहले एसीपी ट्रैफिक एचएस भल्ला ने फ्लाईओवर के नीचे बसें खड़ी होने पर रोक लगा दी थी। अब बसें फ्लाईओवर के नीचे खड़ी होना शुरू हो गई हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 01:22 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 01:22 PM (IST)
जालंधर में PAP चौक में फिर लगा भीषण जाम, फ्लाईओवर के नीचे बसें खड़ी होने से विकराल हुई समस्या
मंगलवार सुबह जालंधर के बीएपी चौक में लगा ट्रैफिक जाम। जागरण

जागरण संवाददाता, जालंधर। कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से पीएपी फ्लाईओवर के नीचे बसों का खड़ा होना ट्रैफिक जाम का कारण बना है। यहां बसों के खड़े होने के कारण ट्रैफिक जाम इस कदर भयावह रूप धारण कर लेता है कि वाहनों की कतारें बीएसएफ चौक तक जा पहुंच जाती हैं। कुछ अरसा पहले दैनिक जागरण ने पीएपी फ्लाईओवर के नीचे बसें खड़ी होने से लगने वाले जाम का मसला प्रमुखता से उठाया था। उसके बाद एसीपी ट्रैफिक एचएस भल्ला ने खुद मौके पर पहुंचकर फ्लाईओवर के नीचे बसें खड़ी होने पर रोक लगा दी थी। कुछ दिन तक तो यह नियम लागू रहा लेकिन एक बार फिर से अब बसें फ्लाईओवर के नीचे खड़ी होना शुरू हो गई हैं।

यह भी पढ़ें- Punjab Ministers Portfolios: नए खेल मंत्री परगट सिंह की पहली चुनौती होगा स्पोर्ट्स कालेज में एथलेटिक्स ट्रैक बिछवाना

हैरानी की बात है कि ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में ही यह सब कुछ हो रहा है। बावजूद इसके अव्यवस्था नजर आनी शुरू हो गई है। ऐसा ही कुछ हाल रामा मंडी चौक में भी नजर आने लगा है, यहां पर सर्विस लेन के ऊपर ही अमृतसर, पठानकोट आदि की तरफ जाने वाली बसों को खड़ा किया जा रहा है। इस वजह से होशियारपुर रोड की तरफ से आ रहा ट्रैफिक और कैंट के अंदर से आ रहा ट्रैफिक में फस जाता है और लंबा ट्रैफिक जाम हो जाता है।

यह भी पढ़ें-  Punjab Politics : बसपा नेतृत्व के गले की फांस बन रहा सीटों का बंटवारा, कैडर आधार वाली सीटें न मिलने से असंतुष्ट

बता दें कि बीते जुलाई माह में पीएपी और रामा मंडी चौक में बसें खड़ी होने से ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ जाने संबंधी दैनिक जागरण के समाचार का ट्रैफिक पुलिस ने कड़ा संज्ञान लिया था। ट्रैफिक पुलिस ने पीएपी चौक फ्लाईओवर के नीचे बसें खड़ी करने पर रोक लगा दी थी।

यह भी पढ़ें-  जालंधर रेलवे स्टेशन पर हादसे की वजह बन सकती है प्लेटफार्म पर फुट ओवरब्रिज की खुदाई, ट्रेन से उतरने वालों को मिलती है बेहद कम जगह

chat bot
आपका साथी