Jalandhar Weather Update: रात साढ़े आठ बजे चली आंधी, कई क्षेत्रों की बत्ती गुल

जालंधर में शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे तेज आंधी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि इस दौरान कई क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 11:36 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 08:33 PM (IST)
Jalandhar Weather Update: रात साढ़े आठ बजे चली आंधी, कई क्षेत्रों की बत्ती गुल
Jalandhar Weather Update: रात साढ़े आठ बजे चली आंधी, कई क्षेत्रों की बत्ती गुल

जालंधर, जेएनएन। शहर में शनिवार रात साढ़े आठ बजे तेज आंधी चलने से लोगों को दिन भर की तपिश से राहत मिली है। धूल-मिट्टी उड़ने से आम लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि इस बीच फोकल प्वाइंट सहित कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है। मौसम विभाग ने पहले ही 5 जुलाई से आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की भविष्यवाणी की हुई है।

इससे पहले, वीकेंड पर सुबह से ही खिली तेज धूप और उमस ने जिले के लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। सुबह सूर्य की प्रचंड किरणों के चलते अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान दोपहर तक निश्चित रूप से और भी बढ़ेगा। बता दें कि जून महीने के मध्यांतर के बाद से लेकर लगातार तापमान में इजाफे का दौर जारी है। यह क्रम जुलाई के प्रथम सप्ताह में दिखाई दे रहा है। इधर, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 5 जुलाई से आने वाले तीन-चार दिन तक आसमान में गरज के साथ बादल छाए रहने और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। इससे लोगों को निश्चित रूप से भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

जून माह के शुरुआत से लेकर पहले दो सप्ताह बीच-बीच में आसमान में गरज के साथ छाए बादल और लगातार बूंदाबांदी होने से मौसम सुहावना बना रहा। यहां तक कि कई दिन तो तापमान में उल्लेखनीय गिरावट होने से लोगों ने रात के समय ठंड भी महसूस की थी। वहीं, आधी जून के बाद मौसम ने करवट लेते हुए लोगों को तपिश का अहसास करवा दिया है। करीब एक सप्ताह पहले सुबह-शाम एक-डेढ़ घंटे बारिश हुई थी। इससे एक दिन के लिए गर्मी से राहत मिली थी पर उसके बाद से उमस और बढ़ गई है और लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं।

पावर कट ने दोगुनी की परेशानी

वीकेंड पर फिर से तापमान में इजाफा हो गया। उधर, शहर के कई क्षेत्रों में लगातार पावरकट की खबरें आ रही हैं। बिजली न होने पर गर्मी और उमस के कारण लोगों का घर के अंदर रहना मुश्किल हो गया है। लोग हाथ का पंखा लेकर फ्लैट्स की बॉलकनी या घर की गैलरी में बैठे नजर आ रहे हैं। अब जब तक बारिश नहीं होती, तब तक उनकी मुश्किल कम होती नजर नहीं आ रही है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी