सेहत विभाग ने खाद्य पदार्थ के सैंपल भरे

त्योहारी सीजन को लेकर सेहत विभाग ने मिठाई रेस्तरां व फूड कार्नर की चेकिग तेज कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 08:33 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 08:33 PM (IST)
सेहत विभाग ने खाद्य पदार्थ के सैंपल भरे
सेहत विभाग ने खाद्य पदार्थ के सैंपल भरे

जागरण संवाददाता, जालंधर : त्योहारी सीजन को लेकर सेहत विभाग ने मिठाई, रेस्तरां व फूड कार्नर की चेकिग तेज कर दी है। सोमवार को जिला सेहत अधिकारी डा. एसएस नांगल के दिशा-निर्देश पर फूड सेफ्टी आफिसर रोबिन कुमार व प्रभजोत कौर ने नकोदर रोड स्थित मिठाई व फूड कार्नर से खाद्य पदार्थ के सैंपल लिए। टीम ने दो सॉस, तीन कोल्ड ड्रिक, तीन जूस, एक चिली पाउडर, एक हनी, दो घी, दो गर्म मसाला, दो हल्दी पाउडर, तीन चाय पत्ती, मस्टर्ड तेल, बेसन, दूध व शूगर के सैंपल लिए गए। सैंपल की रिपोर्ट तीन सप्ताह बाद आएगी।

chat bot
आपका साथी