डा. बलवंत सिंह होंगे नए सिविल सर्जन, डा. परमिंदर कौर को मेडिकल सुपरिटेंडेंट लगाया

सेहत विभाग ने कोरोना काल में की गई सेवा वृद्धि को समाप्त करके नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 06:01 AM (IST)
डा. बलवंत सिंह होंगे नए सिविल सर्जन, डा.  परमिंदर कौर को मेडिकल सुपरिटेंडेंट लगाया
डा. बलवंत सिंह होंगे नए सिविल सर्जन, डा. परमिंदर कौर को मेडिकल सुपरिटेंडेंट लगाया

जागरण संवाददाता, जालंधर : सेहत विभाग ने कोरोना काल में की गई सेवा वृद्धि को समाप्त करके नए अधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। सेहत विभाग ने जिला जालंधर में नए सिविल सर्जन तथा सिविल अस्पताल व ईएसआइसी अस्पताल में नए मेडिकल सुपरिटेंडेंट की तैनाती सहित 34 डिप्टी डायरेक्टरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। सभी अधिकारी एक जनवरी से कार्यभार संभालेंगे।

सेहत विभाग के प्रमुख सचिव हुसन लाल के आदेशानुसार पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन में तैनात डायरेक्टर डा. बलवंत सिंह को जालंधर में सिविल सर्जन व डा. परमिदर कौर को सिविल अस्पताल में मेडिकल सुपरिटेंडेंट तथा डा. सुधा शर्मा को ईएसआइसी अस्पताल में मेडिकल सुपरिटेंडेंट तैनात किया गया है। 31 दिसंबर को सिविल सर्जन डा. गुरिदर कौर चावला तथा सिविल अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट मनदीप कौर सेवा सेवानिवृत्त होंगी। ईएसआइसी अस्पताल जालंधर की मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. लवलीन गर्ग को मेडिकल सुपरिटेंडेंट ईएसआइसी अस्पताल लुधियाना तैनात किया गया है। इसके अलावा डा. रिपजीत कौर ढिल्लो को सेहत विभाग के मुख्य कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर, डा. हरिदर जीत सिंह को सिविल सर्जन लुधियाना, रविदर पाल कौर को पंजाब की सेहत सिखलाई संस्था मोहाली की प्रिसिपल, अरीर कौर को नेशनल हेत्थ मिशन की डायरेक्टर लगाया है।

वहीं, हरविदर सिंह को सिविल सर्जन पठानकोट, डा. रणजीत सिंह को सिविल सर्जन होशियारपुर, डा. मीना कुमारी, डा. बलजीत कौर, डा. राजू धीर व डा. नीशा साही व सतिदर कौर को सेहत के मुख्य कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर लगाया है। डा. चरणजीत सिंह सिविल सर्जन अमृतसर, डा. राम प्रकाश सरोआ को मुख्य केमिकल एग्जामिनर खरड़, डा. सीमा को सेहत विभाग के मुख्य कार्यालय चंडीगढ़ से सिविल सर्जन कपूरथला में एक फरवरी से, डा. सतिदर सिंह को सिविल सर्जन पटियाला, डा. हनी साहनी, डा. अमरजीत सिंह, अनिता महेंद्रू, व डा. कंवलजीत सिंह संधा को प्रोफार्मा प्रमोशन यूटी, डा. संजय कपूर को सिविल सर्जन फरीदकोट, डा. सुखविदर सिंह को सिविल सर्जन मानसा, डा. गुरदीप सिंह कपूर को सिविल सर्जन एसबीएस नगर, डा. रोहित मेहता को सिवलल सर्जन तरनतारन, डा. राजिदर अरोड़ा को मेडिकल सुपरिटेंडेंट अमृतसर, डा. आदर्श पाल कौर को सिविल सर्जन मोहाली, डा. अंजना गुप्ता को सिविल सर्जन संगरूर, डा. राजिदर राज को सिविल सर्जन फिरोजपुर लगाया गया है। इसके अलावा डा. रंजू सिगला को सिविल सर्जन श्री मुक्तसर साहिब, डा. बलजीत कौर को मेडिकल सुपरिटेंडेंट माता कौशल्य अस्पताल पटियाला से सिविल सर्जन फतेहगढ़ साहिब, डा. तेजवंत सिंह को डिप्टी डायरेक्टर सेहत विभाग के मुख्य कार्यालय से सिविल सर्जन बठिडा तैनाती के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी